HLL लाइफकेयर लिमिटेड : 1217 पदों के लिए इस दिन तक कर दें आवेदन, भर्ती को लेकर जानें ये बातें

By: RajeshM Tue, 09 July 2024 6:20:41

HLL लाइफकेयर लिमिटेड : 1217 पदों के लिए इस दिन तक कर दें आवेदन, भर्ती को लेकर जानें ये बातें

एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड ने अकाउंट ऑफिसर, एडमिन असिस्टेंट, सेंटर मैनेजर और अन्य समेत अलग-अलग भूमिकाओं में 1217 पदों के लिए एक जरूरी भर्ती अभियान की घोषणा की है। ये पद विभिन्न एजुकेशनल बैकग्राउंड और एक्सपीरिएंस लेवल वाले कैंडिडेट्स के लिए एक तय अवधि के लिए कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर पेश किए जाते हैं। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 17 जुलाई तक ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई से जारी है। आवेदन फॉर्म वेबसाइट https://www.lifecarehll.com से डाउनलोड करके भरें। अभियान में अकाउंट्स ऑफिसर (2), एडमिन असिस्टेंट (1), प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर (1), सेंटर मैनेजर (4) और सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन (1206) जैसे पद शामिल हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के लिए एडमिन असिस्टेंट और महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के लिए सेंटर मैनेजर जैसी भूमिकाएं भी इस व्यापक भर्ती प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

अकाउंट ऑफिसर के लिए सीए/सीएमए-इंटर, एम.कॉम, एमबीए (फाइनेंस) 2 साल का संबंधित एक्सपीरिएंस जरूरी है। एडमिन असिस्टेंट के लिए 5 साल के संबंधित एक्सपीरिएंस के साथ ग्रेजुएट। प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर के लिए 2 साल के संबंधित एक्सपीरिएंस के साथ एमबीए या कोई पोस्ट ग्रेजुएशन। सेंटर मैनेजर के लिए हेल्थकेयर मैनेजमेंट में एमबीए, अस्पताल प्रशासन में एमबीए, एमएचए या 5 साल के एक्सपीरिएंस के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य में मास्टर। सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन के लिए डिप्लोमा या बीएससी, 8 साल का एक्सपीरिएंस या एमएससी के साथ 6 साल का एक्सपीरिएंस चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु 37 साल है।

ये है सैलरी

सहायक डायलिसिस टेक्नीशियन को 8500 से 17000 रुपए, जूनियर डायलिसिस टेक्नीशियन को 10000 से 20000 रुपए, डायलिसिस टेक्नीशियन को 11500 से 23000 रुपए, सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन को 14000 से 32500 रुपए और एडमिन असिस्टेंट, अकाउंट ऑफिसर, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर, सेंटर मैनेजर व अकाउंटेंट कम स्टैटिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर को 12000 से 29500 रुपए प्रति माह तक मिलेंगे।

ऐसे करें आवेदन

पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं। जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ पूरा फॉर्म नीचे दिए गए डाक पते पर भेजें या hrmarketing@lifecarehll.com पर ईमेल करें।

ये है पता

DGM (HR)
HLL Lifecare Limited
HLL Bhavan, #26/4
Velachery – Tambaram Main Road
Pallikaranai, Chennai – 600100
Phone: 044 2981 3733/34

ये भी पढ़े :

# AFMS ने SSC MO के 450 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

# बेसन पोहा कटलेट : धूम मचा देगी यह टेस्टी और क्रिस्पी डिश, खाकर खुश हो जाएगा मन #Recipe

# अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हल्दी सेरेमनी में सितारों ने बिखेरी चमक, वेदांग के साथ नजर आईं खुशी

# 2 News : सना ने पहली बार दिखाया बेटे का चेहरा, ‘कभी अलविदा ना कहना’ को लेकर इस एक्टर ने किया यह दावा

# 2 News : लंदन में बसने की खबरों के बीच अनुष्का ने शेयर की पोस्ट, आलिया ने ऐसे दी सासू मां को बधाई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com