हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन की प्रक्रिया 19 मई से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार एचसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट hindustancopper.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन विंडो 2 जून तक खुली रहेगी। भर्ती के माध्यम से 209 पदों को भरा जाएगा। इनमें ट्रेड अप्रेंटिस, तकनीशियन अप्रेंटिस, ग्रेजुएट अप्रेंटिस की पोस्ट शामिल है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
आईटीआई/डिप्लोमा/डिग्री (इंजीनियरिंग/गैर-इंजीनियरिंग) जरूरी है। ट्रेड अप्रेंटिस के लिए इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर या अन्य संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट, टेक्नीशियन अप्रेंटिस के लिए मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा और ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए माइनिंग, मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.ई./बी.टेक/बी.एससी होना चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु में एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष और ओबीसी (एनसीएल) के लिए 3 वर्ष छूट है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
आईटीआई अंकों और मैट्रिकुलेशन अंकों के आधार पर कैंडिडेट्स की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। फिर दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा होगी। वेतन की बात करें तो यह अलग-अलग पदों के लिए 8000 से 12000 रुपए प्रति माह निर्धारित किया गया है। इसमें ट्रेड अप्रेंटिस शिक्षा को 8000–9000, टेक्नीशियन अप्रेंटिस शिक्षा को 10000–11000 और स्नातक अप्रेंटिस शिक्षा को 12000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक एचसीएल वेबसाइट या अप्रेंटिसशिप पोर्टलhindustancopper.comपर जाएं।
-“अप्रेंटिस भर्ती 2025” पर क्लिक करें और रजिस्टर करें।
- व्यक्तिगत, शैक्षिक और संपर्क विवरण के साथ आवेदन पत्र भरें।
- स्कैन किए गए दस्तावेज (प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर) अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि रसीद डाउनलोड करें।