
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के एवियोनिक्स डिवीजन, कोरवा ने तकनीकी और गैर-तकनीकी अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए अप्रेंटिस भर्ती 2025 की घोषणा की है। इस भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों को NATS पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। इसके बाद उन्हें आधिकारिक गूगल आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा। चयन प्रक्रिया 100% योग्यता के आधार पर की जाएगी। आवेदन वर्तमान में खुले हैं और आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर निर्धारित की गई है। एचएएल की आधिकारिक वेबसाइट https://hal-india.co.in/के करिअर सेक्शन पर तकनीकी स्नातक/गैर-तकनीकी स्नातक और तकनीकी डिप्लोमा/गैर-तकनीकी डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप के लिए अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी होगी।
ये है शैक्षणिक योग्यता
तकनीकी डिप्लोमा पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस या आईटी शाखा में 3 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए। गैर-तकनीकी डिप्लोमा के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से जीएनएम में 3 वर्षीय डिप्लोमा या एमओएम एंड एसपी में 2 वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए।
ऐसे होगा चयन
एचएएल कोरवा अप्रेंटिस भर्ती 2025 में योग्यता-आधारित चयन प्रक्रिया अपनाई जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उच्चतम शैक्षणिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाए। डिप्लोमा परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर 100% वेटेज दिया जाएगा। मेरिट सूची में स्थान प्राप्त उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
इन तारीखों पर होगा डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन
एचएएल कोरवा में तकनीकी और गैर-तकनीकी स्नातक अप्रेंटिस के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन 20 नवंबर से 22 नवंबर और तकनीकी व गैर-तकनीकी डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए चयनित होने वालों का 25 नवंबर से 3 दिसंबर तक होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले NATS पोर्टल https://nats.education.gov.in/ पर रजिस्टर करें। नाम, ईमेल, फोन नंबर डालकर ID बनाएं।
- HAL की वेबसाइटhttps://hal-india.co.in/पर जाएं। करिअर सेक्शन में भर्ती नोटिफिकेशन ढूंढें।
- नोटिफिकेशन में गूगल फॉर्म का लिंक मिलेगा उसे भरकर सबमिट करें।
- फॉर्म में डिप्लोमा डिटेल्स, मार्क्स और पर्सनल इन्फो सही-सही डालें।
- सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट रख लें। वेरिफिकेशन में काम आएगा।














