गुजरात पुलिस में 12 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सभी जरूरी जानकारी मिलेगी यहां

By: Rajesh Mathur Thu, 04 Apr 2024 6:00:07

गुजरात पुलिस में 12 हजार से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, सभी जरूरी जानकारी मिलेगी यहां

गुजरात पुलिस में भर्ती होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड ने गुजरात पुलिस में पीएसआई, सशस्त्र पुलिस कॉन्स्टेबल, पुलिस कॉन्स्टेबल, लोकरक्षक और जेल सिपाही पद पर बंपर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज 4 अप्रैल से शुरू हो गई है। इस भर्ती के माध्यम से गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड 12 हजार 472 रिक्तियों को भरेगा। अगर आप इस भर्ती अभियान में शामिल होना चाहते हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ojas.gujarat.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड में एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के लिए लास्ट डेट 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर पुरुष : 316
आर्म्ड पुलिस सब इंस्पेक्टर महिला : 156
आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल पुरुष : 4422
आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल महिला : 2178
आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल पुरुष : 2212
आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल महिला : 1090
आर्म्ड पुलिस कॉन्स्टेबल एसआरपीएफ : 1000
जेल सिपाही पुरुष - 1013
जेल सिपाही महिला : 85

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

गुजरात पुलिस भर्ती बोर्ड में पीएसआई के पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। इसके अलावा वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है। कॉन्स्टेबल, लोकरक्षक और जेल सिपाही पद पर भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण या समकक्ष होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष तय की गई है। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को परीक्षा और बैंक शुल्क के रूप में 100 रुपए देने होंगे। भर्ती को लेकर किसी प्रकार की जानकारी के लिए 30 अप्रैल तक टोल फ्री नंबर 18002335500 पर रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों को छोड़कर सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शाम 6 बजे तक मदद ली जा सकेगी।

ऐसे होगा चयन

योग्य उम्मीदवारों को आवेदन ऑनलाइन मोड से ही करना होगा। पीएसआई की भर्ती के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल माप परीक्षण और मुख्य लिखित परीक्षा पीएसआई के लिए ऑफलाइन मोड में लिखित परीक्षा के लिए गुजराती और अंग्रेजी दोनों भाषा के विकल्प रहेंगे। लोकरक्षक की भर्ती में शारीरिक फिजिकल टेस्ट और गुजराती भाषा में ऑफलाइन माध्यम से एमसीक्यू परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

- आधिकारिक वेबसाइटojas.gujarat.gov.in/पर जाएं।
- भर्ती सेक्शन में गुजरात पुलिस भर्ती 2024 अधिसूचना पर जाएं।
- एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन कर बेसिक डिटेल्स भरें।
- सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स भरकर फीस का भुगतान करें।
- फीस सबमिट होने के बाद इसका प्रिंट आउट लें। भुगतान की रसीद भी संभालकर रखें।

ये भी पढ़े :

# अपनी ही टीम दिल्ली कैपिटल्स को पोंटिंग ने लताड़ा, शर्मिंदगी से झुका सिर, 17 गेंदें वाइड फेंकी

# सौंफ का शरबत गर्मी में शरीर को ठंडा रख नहीं होने देता डिहाइड्रेट, स्वाद भी होता है बहुत अलग #Recipe

# ED ने शेख शाहजहाँ पर कसा शिकंजा, बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू

# संदेशखाली मामले पर ममता सरकार पर गरजी अदालत, 100 प्रतिशत उनकी जिम्मेदारी

# भाजपा पर महुआ मोइत्रा का तीखा हमला, संसद से मेरा निष्कासन मेरा सम्मान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com