इस यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग के 40 पदों पर निकली भर्ती, जारी है आवेदन प्रक्रिया, इन बातों का रखें ध्यान
By: Rajesh Mathur Sat, 09 Dec 2023 5:00:12
गुरु जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, हिसार की ओर से नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वेकेंसी के तहत कुल 40 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://www.gjust.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत गुरुवार (7 दिसंबर) से हो चुकी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 27 दिसंबर है यानी इसके बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पढ़ लें, क्योंकि फॉर्म में गड़बड़ी पकड़ आने पर वह रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
ये है पोस्ट डिटेल
जारी सूचना के अनुसार क्लर्क के 15, लैब अटेंडेंट के 10 और वर्क इंस्पेक्टर के 1 पद पर नियुक्ति की जाएगी। साथ ही ग्राउंड्समैन के 2 और चपरासी के 12 पद खाली हैं। इसका मतलब है कि कुल 40 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।
ये है शैक्षणिक योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, मैट्रिक तक हिंदी/संस्कृत होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स को निर्धारित लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। अभ्यर्थियों को 30 शब्द प्रति मिनट की गति से टाइपिंग भी आनी चाहिए।
- लैब अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा 10वीं में हिंदी/संस्कृत होना जरूरी है।
- ग्राउंड्समैन की पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइटwww.gjust.ac.inपर जाएं।
- वहां मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पेज खुलने पर वहां मांगी जाने वाली जरूरी जानकारी को भरें।
- आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन पूरा होने पर अपना एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करके अपने पास रख लें।
ये भी पढ़े :
# IPL 2024: तेज गेंदबाज के रूप में हर्षल पटेल को अपने साथ जोड़ सकती है CSK
# बादाम कुकीज से बढ़ जाती है तंदुरुस्ती, यह स्वीट डिश स्वाद में भी नहीं होती किसी से कम #Recipe
# गरमागरम पालक पूरी खाने से सर्दी हो जाएगी छूमंतर, दिन के किसी भी वक्त बनाकर लें स्वाद का मजा #Recipe
# S.A. V/s India: टीम की उपकप्तानी करेगा यह 35 वर्षीय आलराउण्डर
# असम: हिमंता सरकार करेगी असमिया मुसलमानों का सामाजिक-आर्थिक मूल्यांकन, कैबिनेट ने दी मंजूरी