EdCIL : PGT के 100 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर ये बातें जान लें उम्मीदवार

By: Rajesh Mathur Wed, 24 Jan 2024 5:12:12

EdCIL : PGT के 100 पदों के लिए जारी है आवेदन प्रक्रिया, भर्ती को लेकर ये बातें जान लें उम्मीदवार

भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी एडसिल की ओर से रॉयल गवर्नमेंट ऑफ भूटान के अंतर्गत पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 100 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से जारी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी एडसिल की ऑफिशियल वेबसाइट edcilindia.co.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गई है।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से पीजीटी के कुल 100 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

कंप्यूटर साइंस/ICT : 28 पद
फिजिक्स : 18 पद
केमिस्ट्री : 19 पद
मैथमेटिक्स : 35 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही बीएड भी उत्तीर्ण किया हो। बीएड कंप्यूटर साइंस/ICT विषय के लिए मान्य नहीं है।

मिलेगा इतना वेतन

पीजीटी पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रॉयल गवर्नमेंट ऑफ भूटान के अनुसार भूटान के किसी क्षेत्र में पोस्टिंग दी जाएगी। इन पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों को 140000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। उम्मीदवार का टेन्योर दो वर्ष के लिए होगा। भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार नोटिफिकेशन जरूर देख लें।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटedcilindia.co.inपर जाएं।
- करिअर या रिक्रूटमेंट पेज खोजें।
- एडसिल पीजीटी टीचर वेकेंसी 2023 सर्च करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- सभी डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके सबमिट करें।
- फीस जमा करें। फॉर्म सबमिट कर दें।
- इसका एक प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# सर्दी में शरीर में गर्मी ला देती है बाजरा टिक्की, स्वाद को लेकर भी नहीं रहेगी कोई शिकायत #Recipe

# विराट कोहली के स्थान पर पहले दो टेस्ट के लिए शामिल हुए रजत पाटीदार, आधिकारिक घोषणा का इंतजार

# कलमी वड़ा है राजस्थान का फेमस स्ट्रीट फूड, नाश्ते और स्नैक्स के लिए है बढ़िया चोइस #Recipe

# ममता बनर्जी के बाद पंजाब के सीएम ने भी किया इंडिया गठबंधन से किनारा, अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी आप

# सुरक्षा उल्लंघन के चलते DGCA हुआ सख्त, एयर इंडिया पर लगाया 1.10 करोड़ का भारी जुर्माना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com