
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने टेक्निकल ऑफिसर के 160 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 22 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ECIL की आधिकारिक वेबसाइट https://www.ecil.co.in/पर विजिट करना होगा।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही जरूरी है कि डिग्री में कम से कम 60% अंक हों और उम्मीदवार के पास कम से कम 1 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए। अनुभव की शर्त को लेकर ECIL ने साफ किया है कि केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने किसी संबंधित क्षेत्र में काम किया हो। सामान्य श्रेणी के लिए अधिकतम उम्र 30 साल रखी गई है। आरक्षित श्रेणी जैसे SC, ST, OBC और PwD कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। सबसे पहले शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर दस्तावेजों की जांच होगी। इसके बाद चयनितों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू के बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी। सैलरी की बात करें तो यह साल-दर-साल बढ़ती जाएगी। पहले साल में 25000 रुपए, दूसरे साल 28000 रुपए तथा तीसरे और चौथे साल 31000 रुपए प्रति माह मिलेंगे।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ECIL की आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.ecil.co.in/पर जाएं।
- Career सेक्शन पर क्लिक करें और Current Job Openings में जाएं।
- अब टेक्निकल ऑफिसर भर्ती का लिंक चुनें।
- मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा करें।
- पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक पीडीएफ कॉपी डाउनलोड करें।
- आगे के लिए उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।














