DSSSB ने निकाली भर्ती, होगी 863 पदों पर नियुक्तियां, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

By: RajeshM Sat, 18 Nov 2023 5:04:40

DSSSB ने निकाली भर्ती, होगी 863 पदों पर नियुक्तियां, उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने फार्मासिस्ट और टेक्निकल असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रकिया के माध्यम से कुल 863 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 21 नवंबर से शुरू होने वाली है। कैंडिडेट्स 20 दिसंबर तक एप्लाई कर सकते हैं। एप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in पर जाकर लॉग इन करना होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

नोटिफिकेशन के अनुसार फार्मासिस्ट, टेक्निकल असिस्टेंट, जूनियर रेडियोथेरैपी, असिस्टेंट इलेक्ट्रिक फिटर, साइंटिफिक ऑफिसर, सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट, जूनियर लाइब्रेरियन, रेडियोग्राफर, लाइब्रेरी अटेंडेंट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 863 भर्तियों में से 428 पद अनारक्षित हैं, बाकी आरक्षित वर्गों के लिए हैं। इसमें 173 OBC वर्ग के लिए, 104 SC वर्ग के लिए, 65 ST के लिए और 93 EWS के लिए हैं। विभिन्न पदों से जुड़ी शैक्षणिक योग्यता सहित अन्य बातों की जांच करने के लिए उम्मीदवार अधिसूचना देख सकते हैं।

ये है आवेदन शुल्क

एप्लीकेशन फीस 100 रुपए रखी गई है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी (विकलांग व्यक्ति) और पूर्व सैनिक श्रेणी से संबंधित कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटdsssb.delhi.gov.inपर जाना होगा।
- इसके बाद होमपेज पर एप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें। आवेदन पत्र भरें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट ले लें।

ये भी पढ़े :

# झटपट तैयार हो जाता है एगलैस वनीला केक, बच्चे हो या बड़े खास मौके पर सबको खिलाकर कर दें खुश #Recipe

# तीसरे ओलम्पिक पदक के लिए पीवी सिंधु ने गोपीचंद को त्यागा, प्रकाश पादुकोण को बनाया अपना कोच व मेंटॉर

# SMS में दलित इंजीनियर से मिलने पहुँचे खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

# कुछ लोग यहाँ खुद को जादूगर कहते हैं, भरतपुर चुनावी सभा में मोदी ने गहलोत पर कसा तंज, छू मंतर हो जाएंगे

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com