DRDO : इन 35 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

By: Rajesh Mathur Tue, 29 Oct 2024 5:42:05

DRDO : इन 35 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, चयन होने पर मिलेगा इतना वेतन

डिफेंस रिसर्च एंड डवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर संविदा (Contract) पर 1 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की समय सीमा परफॉर्मेंस के आधार पर 3 साल तक बढ़ाई जा सकती है। रिटायर्ड ऑफिसर या जो विज्ञापन जारी होने के डेट से 3 महीने के अंदर केंद्र सरकार या स्वायत्त निकाय से रिटायर होने वाले हैं, वे इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए विज्ञप्ति 15 अक्टूबर को जारी की गई है। बता दें कि नोटिफिकेशन जारी होने के डेट के 30 दिनों के भीतर आवेदन फॉर्म सबमिट किया जा सकता है। फॉर्म में किसी भी तरह की गलती या त्रुटि होने पर बिना सूचित किए आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।


ये है पोस्ट डिटेल

डीआरडीओ संविदा पर 35 पदों पर भर्ती करेगा। रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

डीआरडीओ चेयर्स - 5 पद
डीआरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप - 11 पद
डीआरडीओ फेलोशिप - 19 पद

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बीटेक/बीई/एमएससी/पीएचडी की डिग्री होना अनिवार्य है। आयु सीमा पर नजर डालें तो रिटायर हुए अधिकतम 5 वर्ष पूरे हो चुके हों।

मिलेगा इतना वेतन

डीआरडीओ चेयर्स के पदों पर चयनित लोगों को 1,25,000 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा। डीआरडीओ डिस्टिंग्विश फेलोशिप के पदों पर 1,00,000 रुपए वेतन मिलेगा। डीआरडीओ फेलोशिप्स के पदों पर 80,000 रुपए वेतन दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन


इच्छुक उम्मीदवार ए-4 साइज पेपर में आवेदन फॉर्म 'The director, driector of Personnel, DRDO, Ministry of Defence Room No. 229 (DRDS- III) DRDO Bhawan, Rajaji Marg New Delhi-110011 पते पर भेज सकते हैं। फॉर्म की एडवांस कॉपी ईमेल के जरिए dte-pers.hqr@gov.in पर भी भेज सकते हैं। फॉर्म के साथ पीपीओ और रिटायरमेंट के लिए जारी हुए पहचान पत्र की फोटो कॉपी, आधार कार्ड और पैन कार्ड की फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ समेत सभी दस्तावेज को संलग्न करके भेजना होगा। फॉर्म के लिफाफे पर Application for DRDO Chair/DRDO Fellow का कैप्शन जरूर लिखें।

ये भी पढ़े :

# नारियल का हलवा : जो इसे एक बार खा ले वो कभी नहीं भूलता इसका स्वाद, इसके साथ दिवाली को बनाएं खास #Recipe

# 2 News : अमिताभ ने छूए इस एक्टर की मां के पैर, वीडियो वायरल, KBC 16 में सुनाया टाटा की सादगी का किस्सा

# 2 News : वरुण-सामंथा की ‘सिटाडेल : हनी बनी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, निक से हिंदी में बात करती दिखीं मालती

# मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप पर अर्जुन कपूर ने लगाई मुहर, ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के दौरान एक्टर ने कही यह बात

# 2 News : मौत की अफवाह उड़ने पर एक्ट्रेस ने कहा, मैं अभी जिंदा हूं..., ‘जीरो से रीस्टार्ट’ का मोशन पोस्टर रिलीज

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com