
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर के तहत केमिस्ट भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 22 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत कुल 12 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन में संशोधन की तिथि 23 से 25 अक्टूबर तक है। परीक्षा की संभावित तिथि 21 दिसंबर है।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान (Chemistry) विषय में बीएससी डिग्री होना जरूरी है। अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2025 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के तहत आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा कुछ अन्य पात्रता मापदंड भी लागू हो सकते हैं। सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति राज्य के पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग (PHED) में की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-7 के तहत मासिक वेतन दिया जाएगा, जो कि 28700 रुपए से 91300 रुपए तक निर्धारित है। यह वेतनमान अन्य भत्तों के अतिरिक्त होगा।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले व्यापम की आधिकारिक वेबसाइटvyapamcg.cgstate.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए ‘ऑनलाइन एप्लीकेशन’ टैब पर क्लिक करें।
- PHEC25 – केमिस्ट भर्ती परीक्षा के लिंक पर जाएं।
- नया प्रोफाइल बनाएं और लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करें।
- आवेदन फॉर्म भरें, जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और परीक्षा शुल्क भुगतान करें।
- सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।














