
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, स्टाफ नर्स, वार्ड बाय और वार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 सितंबर से जारी है, जो 3 अक्टूबर तक चलेगी। परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी, जबकि प्रवेश पत्र 3 नवंबर से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसमें कोरोना महामारी के दौरान सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं में 6 माह से 1 वर्ष तक सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 10 बोनस अंक दिए जाएंगे जो अंतिम चयन प्रक्रिया में जुड़ेंगे। आवेदन पत्र में 4 से 6 अक्टूबर तक सुधार का मौका मिलेगा।
ये है पोस्ट डिटेल
कुल 525 पदों पर भर्ती की जाएगी।
स्टाफ नर्स - 225
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) - 100
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) - 100
वार्ड बॉय - 50
वार्ड आया - 50
ये हैं परीक्षा केंद्र
परीक्षा का आयोजन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, धमतरी, अंबिकापुर (सरगुजा), बैकुंठपुर (कोरिया), कांकेर, जगदलपुर और राजनांदगांव जिले में होगा।
मिलेगा इतना वेतन
विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग सैलरी तय की है है। स्टाफ नर्स के लिए यह 5200–20200 (लेवल 7), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष) के लिए 5200–20200 (लेवल 5), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) के लिए 5200–20200 (लेवल 5), वार्ड बॉय के लिए 4750–7440 (लेवल 1) और वार्ड आया के 4750-7440 रुपए (लेवल 1) प्रति माह है।
ऐसे करें आवेदन
- CG Vyapam की वेबसाइटvyapamcg.cgstate.gov.inपर जाएं।
- ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- मांगी गई जानकारी भरें।
- दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें।
- फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकालें।














