इस जगह निकली जूनियर बेसिक टीचर्स की 293 वेकेंसी, भर्ती के बारे में एक-एक जानकारी मिलेगी यहां

By: Rajesh Mathur Wed, 16 Aug 2023 5:33:41

इस जगह निकली जूनियर बेसिक टीचर्स की 293 वेकेंसी, भर्ती के बारे में एक-एक जानकारी मिलेगी यहां

बहुत से युवा ऐसे होते हैं जो शिक्षक बनने का सपना देखते हैं। शिक्षक एक मजबूत समाज की बुनियाद रखने में अहम भूमिका निभाता है, ऐसे में उसे काफी मान-सम्मान मिलता है। इस बीच अध्यापक बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन ने जूनियर बेसिक टीचर्स (JBT) के पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर जाकर 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क का पेमेंट करने की लास्ट डेट 4 सितंबर तक है। जूनियर बेसिक टीचर्स भर्ती अभियान का लक्ष्य शिक्षा विभाग, चंडीगढ़ में कुल 293 वेकेंसी भरना है।

जानें कितना है आवेदन शुल्क

अनारक्षित और अन्य श्रेणियों के आवेदकों को 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए लागू है। पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक या इसके समकक्ष और NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 2 वर्ष की अवधि का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (DEIEd) होना चाहिए। कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक और बैचलर ऑफ एजुकेशन (BEd) होना जरूरी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

स्टेप बाई स्टेप यूं करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटchdeducation.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर जाएं।
- जूनियर बेसिक शिक्षक आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करें और एप्लीकेशन प्रोसेस को आगे बढ़ाएं।
- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
- फ्यूचर रेफरेंस के लिए एक प्रिंटआउट लें।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में निकली 50 हजार पदों पर भर्ती, 12वीं पास भर सकते हैं फॉर्म, आवेदन शुरू

# हेल्टी और टेस्टी ब्रेकफास्ट की सोच रहे हैं तो मूंग दाल का चीला रहेगा परफेक्ट चोइस #Recipe

# रणबीर को पसंद नहीं आलिया का लिपस्टिक लगाना, हुए ट्रोल, कियारा के लिए सिद्धार्थ बनाते हैं रोटी!

# आमिर-आजाद के साथ मुलाकात पर धर्मेंद्र ने लिखा...यादों की बारात, जूते पहन झंडा फहराने पर ट्रोल हुईं शिल्पा

# 200 करोड़ रुपए से भी आगे पहुंच गई ‘गदर 2’ की हुंकार, अक्षय और रजनीकांत की फिल्मों का जादू भी बरकरार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com