CGPSC : 341 पदों के लिए जारी हुआ विज्ञापन, इच्छुक उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

By: Rajesh Mathur Tue, 22 Oct 2024 6:22:48

CGPSC : 341 पदों के लिए जारी हुआ विज्ञापन, इच्छुक उम्मीदवार इस दिन से कर सकेंगे आवेदन

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के 341 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर 23 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लास्ट डेट 21 नवंबर तय की गई है। फॉर्म में करेक्शन 22 से 24 नवंबर के बीच निशुल्क हो सकेंगे। बाद में 25 से 27 नवंबर के बीच 500 रुपए का भुगतान कर संशोधन किया जा सकेगा। प्रारंभिक परीक्षा की तिथि बाद में जारी होगी। इसका आयोजन सभी 33 जिलों में होगा।

ये है पोस्ट डिटेल

वेकेंसी में सबसे ज्यादा 278 पद सब इंस्पेक्टर के हैं। सूबेदार के 19, सब इंस्पेक्टर विशेष शाखा के 11, प्लाटून कमांडर के 14, सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट के 4, सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज के 1, सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर के 5 और सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम के 9 पद हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता

सब इंस्पेक्टर फिंगर प्रिंट व सब इंस्पेक्टर प्रश्नाधीन दस्तावेज पदों के लिए उम्मीदवार मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। सब इंस्पेक्टर कंप्यूटर व सब इंस्पेक्टर साइबर क्राइम के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष जरूरी है।

होनी चाहिए ये कद काठी

पुरुषों के लिए लंबाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 153 सेमी मांगी गई है। सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी मांगा गया है। महिलाओं के लिए सीना संबंधी शर्तें नहीं हैं।

ये है आयु सीमा

आयु सीमा 21 से 28 वर्ष है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी। इस बार 5 वर्ष आयु सीमा में छूट के प्रावधान को शामिल किया गया है। ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके अलावा ओबीसी, एससी व एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

ऐसे होगा चयन

शारीरिक माप का मान, प्रारंभिक परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। फिजिकल टेस्ट में लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ व 1500 मीटर दौड़ होंगे।

ऐसे करें आवेदन

- CGPSC की आधिकारिक वेबसाइटpsc.cg.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए Online Application टैब पर क्लिक करें।
- डिटेल दर्ज करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें।

ये भी पढ़े :

# MPPGCL : आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, उम्मीदवार इन 44 पदों के लिए करेंगे दिन-रात एक

# हर बार हिंदू ही टारगेट पर क्यों? भारत से लेकर अमेरिका तक छिड़ी बहस, रामस्वामी का जवाब कट्टरपंथ के मुँह पर तमाचा

# 2 News : अनिल ने ठुकराया 10 करोड़ रुपए का पान मसाला ऐड, प्रियंका ने दी परिणीति को जन्मदिन की बधाई

# चक्रवात दाना: ओडिशा के स्कूल बंद, जानिये कब और कहां आएगा तूफान?

# 2 News : सुरभि इस दिन सुमित के साथ लेंगी सात फेरे, युविका-प्रिंस ने दिखाई नन्हीं परी की पहली झलक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com