सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 62 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, भर्ती संबंधी इन बातों को जान लें उम्मीदवार

By: Rajesh Mathur Sat, 28 Dec 2024 4:56:28

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 62 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, भर्ती संबंधी इन बातों को जान लें उम्मीदवार

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकाली है। बैंक ने एसओ इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर रिलीज किया है। इसके मुताबिक कुल 62 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 12 जनवरी तक एप्लाई कर सकते हैं।

ये है पोस्ट डिटेल

डाटा इंजीनियर/एनालिस्ट : 3 पद
डाटा साइंटिस्ट : 2 पद
डाटा आर्किटेक्ट/क्लाउड आर्किटेक्ट/डिजाइनर/मॉडलर : 2 पद
एमएल ऑप्स इंजीनियर : 2 पद
जनरल एआई एक्सपर्ट्स (लार्ज लैंग्वेज मॉडल) : 2 पद
कैम्पेन मैनेजर (SEM & SMM): 1 पद
SEO एक्सपर्ट : 1 पद
ग्राफिक डिजाइनर और वीडियो एडिटर : 1 पद
कंटेंट राइटर (डिजिटल मार्केटिंग) : 1 पद
मार्केट विशेषज्ञ : 1 पद
नियो सपोर्ट रिक्वायरमेंट - L2 : 6 पद
नियो सपोर्ट रिक्वायरमेंट - L1 : 10 पद
प्रोडक्शन सपोर्ट/टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर : 10 पद
डिजिटल पेमेंट एप्लिकेशन सपोर्ट इंजीनियर : 10 पद
डवलपर/डाटा सपोर्ट इंजीनियर : 10 पद

ये है आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 750 रुपए प्लस जीएसटी देनी होगा। एससी और एसटी कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को कोई भुगतान नहीं करना।

ऐसे होगा चयन

कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। योग्य उम्मीदवारों को साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। केवल पात्रता मानदंड को पूरा करने से उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने का अधिकार नहीं है। साक्षात्कार 100 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। अंतिम चयन के लिए मेरिट सूची केवल साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी, बशर्ते अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हक अंक प्राप्त करें।

ऐसे करें आवेदन

- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइटcentralbankofindia.co.inपर जाएं।
- "भर्ती 2024" अनुभाग देखें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर के साथ पंजीकरण करें।
- आवेदन पत्र में सही विवरण भरें।
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सहित सभी अनिवार्य दस्तावेज अपलोड करें।
- श्रेणी के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अपना आवेदन जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

ये भी पढ़े :

# 8-9 फुट लंबे रॉक पायथन को शख्स ने किया काबू में, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

# अलसी की पिन्नी : सर्दियों में कई तकलीफों से बचाती है औषधीय गुणों से भरपूर यह स्वीट डिश #Recipe

# मिक्स दाल डोसा : पौष्टिकता पर कर रहे हैं ज्यादा फोकस तो बिल्कुल ठीक रहेगी यह डिश #Recipe

# 'बेवकूफ': बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर सुनील गावस्कर ने दी प्रतिक्रिया

# 8वें नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए नितीश रेड्‌डी ने शतक के साथ आस्ट्रेलिया में बनाया इतिहास

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com