
सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग (CDAC) की ओर से डिजाइन इंजीनियर, सीनियर डिजाइन इंजीनियर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 280 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 5 जुलाई से जारी है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई तय की गई है। कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट https://www.cdac.in/पर जाकर एप्लाई करें।
ये है पोस्ट डिटेल
डिजाइन इंजीनियर - 203 पद
सीनियर डिजाइन इंजीनियर - 67 पद
प्रिंसिपल डिजाइन इंजीनियर - 5 पद
टेक्निकल मैनेजर - 3 पद
सीनियर टेक्निकल मैनेजर - 1 पद
चीफ टेक्निकल मैनेजर - 1 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास बीई/बीटेक या अन्य निर्धारित टेक्निकल योग्यताएं होनी चाहिए। सभी पदों के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता एआईसीटीई/यूजीसी से मान्यता प्राप्त कॉलेज, इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से होनी चाहिए। उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। पदानुसार अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। यह इंटरव्यू ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से हो सकता है। डिजाइन इंजीनियर को सालाना 18 लाख, सीनियर डिजाइन इंजीनियर को 21 लाख, प्रिंसिपल डिजाइन इंजीनियर को 24 लाख, टेक्निकल मैनेजर को 36 लाख, सीनियर टेक्निकल मैनेजर को 39 लाख और चीफ टेक्निकल मैनेजर को 42 लाख रुपए तक का सालाना पैकेज मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइटhttps://www.cdac.in/पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म चेक करें।
- इसके बाद फॉर्म डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।














