
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (CCS HAU) ने 390 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो चुकी है। लास्ट डेट 10 सितंबर रखी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.hau.ac.in/पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास ज्यादा समय नहीं बचा इसलिए अब और लापरवाही नहीं बरतें।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI डिग्री होना भी अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 24 साल तय की गई है। सरकारी नियमों के अनुसार एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ये डॉक्यूमेंट्स हैं जरूरी
उम्मीदवारों के पास 10वीं की मार्कशीट, आईटीआई की डिग्री या मार्कशीट, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), मूल निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी, सक्रिय मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होना जरूरी है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
किसी भी प्रकार की लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन उनके आईटीआई अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद डॉक्यूमेंट्स की जांच (वेरिफिकेशन) की जाएगी और फिर मेडिकल फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद ही नियुक्ति होगी। स्टाइपेंड और भत्ते सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार ही दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि चयनित उम्मीदवारों को नियमित अप्रेंटिस मानकों के हिसाब से उचित वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.hau.ac.in/पर जाएं।
- TNPSC भर्ती के ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें और फिर लॉगिन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें।
- आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म जमा करें।














