10वीं पास युवाओं के लिए मौका, CBI में इन 484 पदों के लिए अब इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन
By: Rajesh Mathur Thu, 11 Jan 2024 5:49:44
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) में 484 सफाई कर्मियों एवं सब–स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार अब 16 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.inपर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन तिथि बढ़ा दी गई है। पहले लास्ट डेट 9 जनवरी थी। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं और तय समय में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सके हैं वे अब एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
ये है आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
उक्त पदों पर भर्ती के लिए 18 वर्ष से अधिक एवं 26 वर्ष से कम आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को आयु में नियमानानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 31 मार्च 2023 को ध्यान में रखकर की जाएगी। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मिनिमम कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है।
ये है आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपए है। एससी, एसटी, दिव्यांग एवं भूतपूर्व कर्मचारी वर्ग के लिए 175 रुपए है।
ऐसे होगा चयन
लिखित परीक्षा एवं लोकल लैंग्वेज टेस्ट, डीवी राउंड और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद चयन होगा। चयन के लिए सभी चरण पार करने होंगे। फरवरी में परीक्षा आयोजित होगी। कुल 70 अंक का ऑनलाइन पेपर होगा। 30 अंक का लोकल लैंग्वेज टेस्ट होगा। मध्य प्रदेश के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर रहेंगे।
ये है पोस्ट डिटेल
मध्य प्रदेश में 24, गुजरात में 76, छत्तीसगढ़ में 14, दिल्ली में 21, राजस्थान में 55, ओडिशा में 2, उत्तर प्रदेश में 78, महाराष्ट्र में 118, बिहार में 76 एवं झारखंड में 20 पदों पर भर्ती की जाएगी।
मिलेगा इतना वेतन
चयनित अभ्यर्थियों को 14500 से 28000 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटcentralbankofindia.co.inपर जाएं।
- यहां भर्ती से संबंधित आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद नए पेज पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करें।
- फिर स्टेप बाय स्टेप्स अन्य जानकारी, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर आदि अपलोड करें।
- अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़े :
# BPSC : एग्रीकल्चर फील्ड में निकाली 1051 पदों पर भर्ती, उम्मीदवार इस दिन से आवेदन को रहें तैयार
# घर में बनी मटर कचौड़ी खाकर भूल जाएंगे बाहर का स्वाद, सर्दी में लें इस गरमागरम डिश का मजा #Recipe
# आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज ने घोषित की वनडे और T20 टीम, हेटमायर का पत्ता कटा
# एक साथ 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाने की तैयारी में मोदी सरकार, 15 फीसदी महंगा होगा किराया