बिहार में स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर और टेक्नीशियन के 10729 पदों पर निकली हैं। इन भर्तियों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटbtsc.bihar.gov.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अप्रैल है।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) में निकली भर्तियों के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में पीजी डिग्री, डिप्लोमा, 12 माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग जरूरी है। उम्र की बात करें तो इन पदों पर एप्लाई करने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष कैंडिडेट्स की आयु 18 से 37 साल, सामान्य वर्ग की महिलाओं की उम्र 18 से 40 साल, ओबीसी, ईबीसी, एससी, एसटी (पुरुष और महिला) वर्ग के उम्मीदवारों की एज लिमिट 18 से 40 साल निर्धारित की गई है।
ये है आवेदन शुल्क
भर्तियों के लिए सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों 150 रुपए और सभी महिला उम्मीदवारों (केवल बिहार राज्य की) को 150 रुपए तथा दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 600 रुपए का भुगतान करना होगा।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
BTSC की नौकरियों के लिए चयन रिटन एक्जाम के माध्यम से होगा। इसके अलावा इसमें वर्क एक्सपीरियंस भी देखा जाएगा। इसी आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी और फिर फाइनल लिस्ट तैयार होगी। चयनित उम्मीदवारों को 15600 से 67000 रुपए प्रति माह तक की सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइटbtsc.bihar.gov.inपर जाएं।
- इसके होमपेज पर दिए गए Register या New Registration पर क्लिक करें।
- यहां पर एप्लाई नाऊ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल भर दें।
- यहां पर मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।