BSF : जो अभ्यर्थी चूक गए थे उनके लिए मौका, इस अवधि के लिए फिर खुली आवेदन विंडो
By: Rajesh Mathur Fri, 12 July 2024 5:42:43
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ग्रुप बी व सी के कई तरह के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू की है। यह भर्ती मई-जून में निकली थी लेकिन काफी अभ्यर्थी तकनीकी दिक्कत के चलते इसमें आवेदन से चूक गए थे। अब BSF ने इन अभ्यर्थियों की अनुरोधों को स्वीकार करते हुए आवेदन की विंडो फिर से खोलने का फैसला किया है। इस भर्ती में कुल 141 वेकेंसी निकाली गई हैं। आवेदन rectt.bsf.gov.in पर जाकर 11 से 25 जुलाई के बीच किए जा सकते हैं।
ये है पोस्ट डिटेल
इंस्पेक्टर लाइब्रेरियन - 02
सब इंस्पेक्टर एसआई स्टाफ नर्स - 14
एएसआई लैब टेक्नीशियन - 38
एएसआई फिजियोथेरेपिस्ट - 47
एसआई व्हीकल मैकेनिक - 03
कॉन्स्टेबल टेक्निकल (ओटीआरपी, एसकेटी, फिटर, कारपेंटर, ऑटो इफेक्ट, व्हीकल मैकेनिक, बीएसटीएस) - 03
हेड कॉन्स्टेबल (वेटरिनेरी) - 04
कॉन्स्टेबल केन्नेलमेन – 02
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवारों के पास अलग-अलग पदों के लिए जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, आईटीआई, 10वीं पास, 12वीं पास और लाइब्रेरी साइंस में डिग्री जैसी योग्यता होनी चाहिए। आयु सीमा पर नजर डालें तो यह 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
ये है आवेदन फीस
सब इंस्पेक्टर पद (ग्रुप बी) के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 247.20 रुपए तथा एससी, एसटी, दिव्यांग व सभी वर्गों की महिलाओं को 47.2 रुपए आवेदन फीस भरनी होगी। अन्य सभी पद के लिए जनरल/ओबीसी/EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह राशि 147.20 रुपए तथा एससी, एसटी, दिव्यांग व सभी वर्ग की महिलाओं के लिए यह राशि 47.2 रुपए रखी गई है।
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
ऐसे करें एप्लाई
- सबसे पहले BSF की आधिकारिक वेबसाइटrectt.bsf.gov.inपर जाएं।
- होम पेज पर संबंधित क्षेत्र के आगे दिए Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।
- जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें।
- आवेदन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस जमा करें।
- अब फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
ये भी पढ़े :
# IT शेयर में जबरदस्त उछाल के चलते ऐतिहासिक हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार
# सोया चाप करी : सेहतभरी स्वादिष्ट इस डिश से कर सकते हैं किसी का भी दिल जीतने का दावा #Recipe
# कोच गंभीर का टीम इंडिया को संदेश, अगर आप फिट हैं, तो सभी प्रारूप खेलें, टीम हित को सबसे ऊपर रखें