BSF : ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत 141 रिक्त पदों पर होंगी नियुक्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू

By: Rajesh Mathur Sun, 19 May 2024 6:01:22

BSF : ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत 141 रिक्त पदों पर होंगी नियुक्तियां, आवेदन प्रक्रिया शुरू

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत आने वाले विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी BSF में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 जून निर्धारित की गई है। एप्लीकेशन फॉर्म BSF की ऑफिशियल वेबसाइटrectt.bsf.gov.inपर जाकर भरा जा सकता है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास संबंधित योग्यता होनी चाहिए। साथ ही आयु सीमा नोटिफिकेशन के अनुसार होनी चाहिए।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 141 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से ग्रुप B के तहत एसआई (स्टाफ नर्स) के लिए 14 पद, एसआई (वाहन मैकेनिक) के लिए 3 पद, इंस्पेक्टर (लाइब्रेरियन) के लिए 2 पद आरक्षित हैं। इसके अलावा ग्रुप C के तहत पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए 75 पद, SMT वर्कशॉप के लिए 34 पद, वेटरिनरी स्टाफ के लिए 3 पद आरक्षित हैं।

ये है आवेदन शुल्क

जो भी उम्मीदवार बीएसएफ की इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं और अनारक्षित कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं अनारक्षित कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, स्किल टेस्ट (पद भर्ती के अनुसार), डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

- इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइटrectt.bsf.gov.inपर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस भी पद/विभाग के लिए आवेदन करना है उसके आगे Apply Here लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको पहले पर्सनल डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद अन्य सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
- अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# मलाई लड्डू : पारंपरिक मिठाइयों से अलग होता है इसका स्वाद, इसमें है कुछ खास बात #Recipe

# कल बंद रहेंगे शेयर बाजार, बैंकों में रहेगी छुट्‌टी, इसके अतिरिक्त इन दिनों में भी नहीं होगा काम

# पश्चिम बंगाल में गरजे मोदी, TMC सरकार शिक्षा में करती है चोरी, माँ, माटी, मानुष का कर रही भक्षण

# मुख्यमंत्री आवास से दिल्ली पुलिस ने जब्त किया CCTV का DVR, जाँच में सहयोग नहीं कर रहा आरोपी

# इंदौर: छात्रावास के कमरे में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिला छात्र, बदन पर लपेट रखी थी साड़ी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com