हरियाणा के इस विश्वविद्यालय में 106 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, देखें...

By: RajeshM Fri, 22 Mar 2024 5:08:49

हरियाणा के इस विश्वविद्यालय में 106 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, देखें...

हरियाणा राज्य सरकार के अधीन सोनीपत स्थित भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (BPSMV) ने विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। यूनिवर्सिटी की ओर से 15 मार्च को जारी विज्ञापन के अनुसार विभिन्न पदों की कुल 106 रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार (22 मार्च) से शुरू हो रही है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार 21 अप्रैल तक एप्लाई कर सकते हैं। वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bpsmv.ac.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर एप्लाई कर सकेंगे।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 2000 रुपए शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अनारक्षित महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपए तथा SC/ST/BC-A/BC-B/EWS वर्गों के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए तय किया गया है।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

BPSMV द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार परीक्षा नियंत्रक पदों के लिए आवेदन हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही लेक्चरर के तौर पर 15 वर्ष या असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर या रिसर्च का 8 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में देखें।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा (चरण I - सब्जेक्टिव टेस्ट और कंप्यूटर एप्रिसिएशन) (चरण II - योग्यता परीक्षण), कौशल परीक्षण, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षण के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन


- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइटbpsmv.ac.inपर जाना होगा।
- होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
- इस फॉर्म को ध्यान से सभी डिटेल्स के साथ भरें।
- अब आप मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें।
- अंत में भरे हुए फॉर्म को अपने पास सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़े :

# ओडिशा में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, नवीन पटनायक की BJD से कोई गठबंधन नहीं

# AIADMK ने जारी किया घोषणा पत्र, मुख्यमंत्री के परामर्श से राज्यपाल की नियुक्ति

# दही सैंडविच : बच्चे भी कर सकते हैं कुक, यह डिश दूर कर देगी खाने से होने वाली बोरियत #Recipe

# चरित्र हनन का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रोहन गुप्ता ने पार्टी से दिया इस्तीफा, पहले लौटाया था टिकट

# बिहार: निर्माणाधीन पुल गिरने से एक की मौत, 9 घायल, जांच जारी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com