BPSC में इतने पदों के लिए होगी संयुक्त (मुख्य) परीक्षा, जानें कब से कब तक चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Sat, 25 Nov 2023 5:37:28

BPSC में इतने पदों के लिए होगी संयुक्त (मुख्य) परीक्षा, जानें कब से कब तक चलेगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं संयुक्त (मुख्य) प्रतियोगी परीक्षा 2023 अधिसूचना जारी कर दी है। वे सभी जो BPSC 69वीं CCE प्रारंभिक परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए हैं, वे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने से पहले उम्मीदवारों को पहले परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

नोटिफिकेशन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू होकर 3 दिसंबर तक चलेगी। बता दें कि आयोग ने 30 सितंबर को दोपहर 12 से 2 बजे तक 69वीं सीसीई प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की और उसके नतीजे 10 नवंबर को जारी किए गए। प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा देने के लिए योग्य हैं। माना जा रहा है कि आयोग जनवरी में 69वीं मुख्य परीक्षा आयोजित करेगा।

ये है पोस्ट डिटेल

नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 475 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन का संदर्भ लेना आवश्यक है।

ये कर सकते हैं आवेदन

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी। उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

ये है आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 750 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं बिहार राज्य के निवासी एससी, एसटी व महिला अभ्यर्थियों को 200 रुपए जमा कराने होंगे। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 200 रुपए है।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले उम्मीदवारbpsc.bih.nic.inपर जाएं।
- फिर 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करके अपना पंजीकरण करें।
- पंजीकरण प्रक्रिया के बाद आवेदन पत्र सावधानीपूर्वक भरें।
- दस्तावेज़ अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- एप्लिकेशन को प्रिंट करें ताकि बाद में उपयोग के लिए यह आपके पास रहे।

ये भी पढ़े :

# SSC : जीडी कॉन्स्टेबल के 26140 पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू, ये हैं वेकेंसी की मुख्य बातें

# 2 News : इलियाना ने प्रेगनेंसी और मदरहुड पर फैंस से की बात, मंसूर के माफी मांगने पर तृषा ने दी यह रिएक्शन

# सलमान की भांजी अलीजेह की पहली फिल्म ‘फर्रे’ की सुस्त शुरुआत, जानें ‘टाइगर 3’ सहित इन 3 फिल्मों का भी हाल

# ‘इंडियन आइडल 14’ के मंच पर फूट-फूटकर रोने लगीं करिश्मा कपूर, देख फैंस भी हुए भावुक; वीडियो वायरल

# दिल्ली पुलिस ने किया नकली घी के कारोबार का भंडाफोड, दो गिरफ्तार

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com