
बॉम्बे हाईकोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। कुल 36 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 सितंबर निर्धारित की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी की हो। साथ ही इंग्लिश शॉर्टहैंड एग्जामिनेशन परीक्षा उत्तीर्ण की हो। अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के लिए 38 वर्ष तथा एससी, एसटी और ओबीसी के लिए 43 वर्ष निर्धारित की गई है।
ऐसे होगा चयन और मिलेगा इतना वेतन
उम्मीदवारों का चयन शॉर्टहैंड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और वाइवा के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टहैंड टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट 40 और वाइवा 20 अंकों के लिए होगा। शॉर्टहैंड टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट में सफल होने के लिए न्यूनतम 10 और वाइवा के लिए 8 अंक प्राप्त करने होंगे। चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 67700 रुपए से लेकर 2,08,700 रुपए वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटbombayhighcourt.nic.inपर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर ‘Apply online’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को भरें।
- अब शैक्षणिक योग्यता और निर्धारित दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
- इसके बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करके फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिट करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंटआउट भी निकाल लें।














