BHEL : इन 400 पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Fri, 24 Jan 2025 5:25:59

BHEL : इन 400 पदों के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने इंजीनियर ट्रेनी एवं सुपरवाइजर ट्रेनी के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 1 फरवरी से शुरू होगी। लास्ट डेट 28 फरवरी है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। परीक्षा 11, 12 एवं 13 अप्रैल को होगी। एडमिट कार्ड अप्रैल के प्रथम सप्ताह में डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती के माध्यम से कुल 400 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से इंजीनियर ट्रेनी के लिए 150 और सुपरवाइजर ट्रेनी के लिए 250 पद आरक्षित हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में डिग्री/डिप्लोमा/पीजी डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु पदानुसार 27/29 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 फरवरी 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

ये है आवेदन शुल्क

अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1072 रुपए जमा करना होगा। एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 472 रुपए का भुगतान करना होगा। एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन माध्यम से ही जमा की जा सकेगी।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइटhttps://careers.bhel.in/पर जाएं।
- होमपेज पर BHEL भर्ती 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक विवरण प्रदान करें।
- आवेदन पत्र जमा करें।
- आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
- कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

ये भी पढ़े :

# आटे की पिन्नी : अपनों के लिए ट्राई करना चाहते हैं कुछ खास डिश तो इस पर करें विचार #Recipe

# महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली को मिला फिल्म में लीड रोल का मौका!

# 7 दिन बाद मारुति बढ़ाने जा रहा है गाड़ियों की कीमत, सस्ती खरीदने का आखिरी मौका

# CM भजनलाल शर्मा ने 551 हैक्टेयर भूमि वन विभाग को आंवटित करने की मंजूरी दी

# अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती का असर, ऑल टाइम हाई पर पहुँचा सोना, प्रति ग्राम 8,043 रुपए में मिल रहा 24 कैरेट

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com