BHEL : जारी है इन 33 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, उम्मीदवार वेतन जानकर हो जाएंगे खुश
By: Rajesh Mathur Sun, 24 Mar 2024 5:31:52
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए मौका है। भेल ने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन (ईडीएन), बैंगलोर में सीनियर इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर और सीनियर मैनेजर के पदों के लिए वेकेंसी निकाली है। जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे भेल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च से जारी है। जो भी उम्मीदवार भेल में इन पदों के लिए एप्लाई करने की सोच रहे हैं, वे 31 मार्च से पहले आवेदन कर दें।
ये है पोस्ट डिटेल
भेल भर्ती 2024 के जरिए कुल 33 पदों पर बहाली की जाएगी।
सीनियर इंजीनियर - 19 पद
डिप्टी मैनेजर - 10 पद
सीनियर मैनेजर - 04 पद
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
अभ्यर्थियों को सीनियर इंजीनियर/पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/B.Tech/B.Sc Engg होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। वहीं सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही यहां पर अभ्यर्थियों को एज रिलेक्सेशन के आधार पर अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
ऐसे होगा चयन
जो भी भेल में इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जाएगी।
मिलेगी इतनी सैलरी
सीनियर इंजीनियर के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 70000 से 200000 रुपए दिए जाएंगे। डिप्टी मैनेजर के पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 80000 से 220000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। सीनियर मैनेजर के पदों पर 100000 से 260000 रुपए सैलरी होगी।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटcareers.bhel.inपर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Recruitment For Experienced Engineer Professionals Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आ जाएगा।
- इसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- भविष्य में संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
ये भी पढ़े :
# महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, 4 छापे और CBI को कुछ नहीं मिला
# शराब नीति घोटाला : स्कैम के सरगना से इलेक्टोरल बांड के जरिए BJP ने लिए 55 करोड़ रुपए
# तमिलनाडु: PM Modi पर DMK मंत्री की विवादित टिप्पणी, भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत
# क्या सुनीता केजरीवाल के हाथों में जाएंगी दिल्ली सरकार की डोर?
# फोन टैपिंग मामला: तेलंगाना के दो और पुलिसकर्मी गिरफ्तार, केसीआर की पार्टी रडार पर