BOM : अप्रेंटिंस के 600 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, देखें...

By: Rajesh Mathur Sat, 12 Oct 2024 6:27:09

BOM : अप्रेंटिंस के 600 पदों पर भर्ती के लिए इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, देखें...

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने अप्रेंटिस अधिनियम,1961- प्रोजेक्ट 2024-25 के तहत अप्रेंटिस के पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इसके मुताबिक कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 14 अक्टूबर से शुरू होगी। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइटbankofmaharashtra.inपर जाकर एप्लाई करें। लास्ट डेट 24 अक्टूबर है।

ये है पोस्ट डिटेल

रिक्त पदों की संख्या 600 है। इसमें से जनरल के लिए 305, ईडब्ल्यूएस के लिए 51, ओबीसी के लिए 131, एसटी के लिए 48 और एससी के लिए 65 पद खाली हैं। आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़ समेत 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। सबसे ज्यादा 279 रिक्त पद महाराष्ट्र हैं।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। कैंडिडेट्स को राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना और बोलना) में कुशल होना चाहिए। इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 जून 2024 तक 20 से 28 वर्ष मांगी गई है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

ये है आवेदन शुल्क

इस वेकेंसी के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों को 150 रुपए + जीएसटी देना होगा। एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 100 रुपए + जीएसटी बतौर शुल्क देना होगा। आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।

मिलेगा इतना स्टाइपेंड

चयनित अप्रेंटिस को 9000 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा। किसी अन्य भत्ते/लाभ के लिए अप्रेंटिस पात्र नहीं होंगे। प्रशिक्षु को सुबह 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे के बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटbankofmaharashtra.inपर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
- जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
- मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट करें।
- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ये भी पढ़े :

# सिंघाड़े की कतली : व्रत के साथ अन्य खास मौकों पर भी बनाई जा सकती है यह लाजवाब मिठाई #Recipe

# 2 News : गदर 2 फेम डायरेक्टर ने दिखाई ‘वनवास’ की झलक, निया ने तोड़ी BB 18 में हिस्सा नहीं लेने पर चुप्पी

# 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने पहले दिन की इतनी कमाई, ‘वेट्टैयन’ व ‘देवरा’ का रिपोर्ट कार्ड भी देखें

# ऐश्वर्या ने की सबकी बोलती बंद, बच्चन फैमिली में नहीं कोई दरार, अमिताभ के जन्मदिन पर शेयर की यह पोस्ट

# 2 News : देखें-काजोल ने अजय के साथ किया कुछ ऐसा, सिनेमाघरों में ‘सिंघम अगेन’ से पहले लें ‘सिंघम’ का मजा

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com