बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 195 पदों पर की जाएगी भर्ती, उम्मीदवार जान लें कैसे करना है आवेदन

By: Rajesh Mathur Mon, 15 July 2024 6:19:58

बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 195 पदों पर की जाएगी भर्ती, उम्मीदवार जान लें कैसे करना है आवेदन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र द्वारा विभिन्न विभागों में ऑफिसर (स्केल II, III, IV, V और VI) के पदों पर स्थायी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस अधिसूचना के अनुसार इंटीग्रेटेड रिस्क मैनेजमेंट, फॉरेक्स एंड ट्रेजरी, IT/डिजिटल बैंकिंग/CISO/CDO और अन्य विभागों में मैनेजर, सीनियर मैनेजर, चीफ मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर और डिप्टी जनरल मैनेजर के 195 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 26 जुलाई तक जारी रहेगी।

ये है पोस्ट डिटेल

डिप्टी जनरल मैनेजर - 1
चीफ मैनेजर - 38
सीनियर मैनेजर - 35
मैनेजर - 105 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 6
बिजनेस डवलपमेंट ऑफिसर - 10

ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

उम्मीदवारों के पास पद के अनुसार मास्टर या बैचलर डिग्री, CA/CMA/CFA,बीई/बी टेक, लॉ में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही पदानुसार 3 से 12 साल तक का वर्क एक्सपीरियंस जरूरी है। आयु की बात करें तो डिप्टी जनरल मैनेजर के लिए अधिकतम 50, असिस्टेंट जनरल मैनेजर के लिए 45 साल, चीफ मैनेजर के लिए 40 साल, सीनियर मैनेजर के लिए 38 साल, मैनेजर और बिजनेस डवलपमेंट ऑफिसर के लिए 35-35 साल तय की गई है। एससी व एसटी को 5 और दिव्यांगों को 10 साल तक की छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

मिलेगी इतनी सैलरी

स्केल 6 में 1,40,500 से 1,56,500, स्केल 5 में 1,20,940 से 1,35,020, स्केल 4 में 1,02,300 से 1,20940, स्केल 3 में 85,920 से 1,05,280 और स्केल 2 में 64,820 से 93,960 रुपए प्रति माह तक वेतन मिलेगा।

ये है आवेदन शुल्क और ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को इस फॉर्म को प्रिंट करने के बाद पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ वेरिफाइड कॉपी तय पते पर 1180 रुपए के डिमांड ड्राफ्ट को अटैच करते हुए निर्धारित पते पर जमा कराना होगा। हालांकि SC, ST और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 118 रुपए रखी गई है।

ये है पता

जनरल मैनेजर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, एचआरएम डिपार्टमेंट
हेड ऑफिस, ‘लोकमंगल’, 1501, शिवाजी नगर, पुणे - 411005

ये भी पढ़े :

# भारतीय डाक : GDS के 44228 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, भर्ती संबंधी ये बातें भी हैं काम कीं

# बाढ़ की स्थिति: अमित शाह ने असम, यूपी, गुजरात के मुख्यमंत्रियों से बात की, केंद्रीय मदद का दिया आश्वासन

# छत्तीसगढ़ 'पीएससी घोटाला': CBI ने जांच शुरू की; पूर्व अध्यक्ष, पूर्व सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप

# पपीता शेक : पेट की गर्मी करता है शांत, ऊर्जा से भर जाता है शरीर, स्वाद भी होता है परफेक्ट #Recipe

# NEET UG 2024 विवाद: राजस्थान HC में मामले को शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग करने वाली NTA की याचिकाओं पर SC ने जारी किया नोटिस

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com