Bank Job: बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, 2254 पदों पर निगली भर्ती, इस तारीख से पहले करे आवेदन

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Dec 2022 11:21:22

Bank Job: बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका,  2254 पदों पर निगली भर्ती, इस तारीख से पहले करे आवेदन

मध्य प्रदेश राज्य सहकारी एपेक्स बैंक (Apex Bank) ने बैंकिंग असिस्‍टेंट क्लर्क / कंप्यूटर ऑपरेटर और सोसायटी मैनेजर के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 25 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्‍मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के माध्‍यम से क्‍लर्क/कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर के 726, संविदा के 170 और सोसायटी मैनेजर के 1358 पद भरे जाएंगे। कुल 2254 रिक्तियों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। इस भर्ती के लिए किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा 1 वर्ष का ITI COPA डिप्‍लोमा भी जरूरी है।

बता दें कि आवेदन के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित कैटैगरी के उम्‍मीदवारों को आयुसीमा में छूट भी दी जाएगी। एप्‍लीकेशन फीस अनारक्षित कैंडिडेट्स के लिए 500/- रुपये और आरक्षित कैंडिडेट्स के लिए 250/- रुपये है। आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी अन्‍य सभी जानकारियां उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com