इस राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के 10 हजार से ज्यादा पदों पर जारी है आवेदन प्रक्रिया

By: Rajesh Mathur Fri, 10 Nov 2023 5:19:41

इस राज्य में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के 10 हजार से ज्यादा पदों पर जारी है आवेदन प्रक्रिया

गुजरात सरकार के महिला एवं बाल विभाग के अंतर्गत राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित आंगनवाड़ी केंद्रों में वर्कर और हेल्पर के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। विभाग की ओर से जारी अधिसूचनाओं के मुताबिक राजकोट, पाटन, जूनागढ़, नवसारी, भावनगर, अमरेली, सुंदरनगर, वडोदरा, नर्मदा, सूरत, बारूच, तापी, मोरबी, जामनगर, अहमदाबाद, आनंद, वडोदरा आदि समेत विभिन्न जिलों में कुल 10400 आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें आंगनवाड़ी वर्कर के 3421 और हेल्पर के 6979 पद शुमार हैं।

इन पदों पर आवेदन चल रहे हैं यानी रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है। उम्मीदवार बुधवार (8 नवंबर) से एप्लाई कर रहे हैं। आवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर निर्धारित की गई है। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार गुजरात सरकार के कॉमन भर्ती पोर्टल e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस पोर्टल पर दिए गए विभिन्न जिलों में से अपने संबंधित जिले के लिए भर्ती अधिसूचना और आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एप्लीकेशन पेज पर उम्मीदवार पहले पंजीकरण और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

ये है शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

गुजरात आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर के पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सैकंडरी की परीक्षा पास की हो। आयु सीमा पर नजर डालें तो उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 33 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को गुजरात सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे होगा चयन

इन पद की खास बात ये है कि आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना है। सलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा, जैसे पहले आवेदनों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन होगा। अगले राउंड में मेडिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा और सभी चरण पास करने वाले का चयन ही अंतिम होगा। लिखित परीक्षा भी हो सकती है।

ऐसे करें आवेदन

- Anganwadi की आधिकारिक वेबसाइटe-hrms.gujarat.gov.inपर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
- अपने क्षेत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर जाएं और अपना पंजीकरण करें।
- अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
- आवेदन फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें। सुनिश्चित करें कि आप सही जानकारी दर्ज कर रहे हैंअन्यथा आपको भर्ती प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
- निर्धारित फॉर्मेट में फोटो, योग्यता सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- अपनी श्रेणी के अनुसार शुल्क भुगतान करें और गुजरात आंगनवाड़ी आवेदन फॉर्म जमा करें।
- भविष्य के संदर्भ के लिए आंगनवाड़ी भर्ती 2023 आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com