इलाहाबाद हाईकोर्ट : वकीलों के 83 पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, मिलेगा इतना वेतन

By: Rajesh Mathur Sat, 17 Feb 2024 5:32:02

इलाहाबाद हाईकोर्ट : वकीलों के 83 पदों के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, मिलेगा इतना वेतन

इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है। यह प्रोसेस 15 फरवरी से शुरू हो गया। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा 2024 की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 अप्रैल को समाप्त होगी।

ये है पोस्ट डिटेल

इस भर्ती अभियान संगठन के जरिए वकीलों के 83 पदों को भरा जाएगा। इसमें एससी कैटेगरी के लिए 17 पद, एसटी वर्ग के लिए 1 पद, ओबीसी के लिए 22 और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 8 पद रिजर्व हैं जबकि जनरल कैटेगरी में कुल 35 रिक्तियां हैं।

ये है आयु सीमा

इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2024 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 35 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 को होगी।

ये है आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1400 रुपए, एससी/एसटी श्रेणी के लिए 1200 रुपए, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए 750 रुपए, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के एससी/एसटी वर्ग के लिए 500 रुपए है।

मिलेगी इतनी सैलरी

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को संशोधित वेतनमान दिया जाएगा, जो 1,44,840 से 1,94,660 रुपए प्रति माह तक होगा।

ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइटallahabadhighcourt.inपर जाएं।
- फिर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा।
- अब पेज पर उपलब्ध यूपी हायर ज्यूडिशियल सर्विस 2023 लिंक को दबाएं।
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब एक बार हो जाने पर, पेज डाउनलोड करें।
- अंत में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

ये भी पढ़े :

# केसर खीर होती है बेहद लजीज, मीठे से परहेज करने वाले भी हो जाते है इसके स्वाद के हवाले #Recipe

# 2 News : ...तो क्या शादी करने जा रहे हैं कार्तिक, शेयर की फोटो, शादी से पहले इस स्टार कपल ने लिया बप्पा का आशीर्वाद

# 2 News : सिनेमाई दुनिया में 55 साल पूरे करने पर इस अंदाज में दिखे अमिताभ, अयोध्या पहुंच हेमा ने कही यह बात

# ईशा देओल-भरत तख्तानी के तलाक से दुखी हैं धर्मेंद्र, फैसले पर फिर से विचार करने को कहा, दोनों की हैं 2 बेटियां

# 2 News : रवि किशन की वेब सीरीज ‘मामला लीगल है’ का ट्रेलर रिलीज, हर्षवर्धन की फिल्म ‘दंगे’ का ट्रेलर भी आया सामने

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com