AIIMS कल्याणी : 101 रिक्त पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, उम्मीदवार इन बातों का रखें ख्याल
By: Rajesh Mathur Sat, 13 July 2024 6:33:23
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, कल्याणी की ओर से फैकल्टी (ग्रुप A) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से एम्स कल्याणी की ऑफिशियल वेबसाइट aiimskalyani.edu.in पर जाकर भर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें और उसके बाद ही आवेदन करें। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिन तक है।
ये है पोस्ट डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से कुल 101 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। प्रोफेसर के लिए 20 पद, एडिशनल प्रोफेसर के 13 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 18 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 50 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देख लें।
ये है शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
उम्मीदवार के पास शैक्षणिक योग्यता के रूप में मेडिकल योग्यता/पीजी (प्रासंगिक विषय) होना चाहिए। उम्र सीमा पर नजर डालें तो यह प्रोफेसर/अतिरिक्त प्रोफेसर के लिए 58 वर्ष से अधिक नहीं है और एसोसिएट प्रोफेसर/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है। आयु में छूट नियमानुसार लागू होगी।
ये है आवेदन शुल्क
जनरल एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3540 रुपए तथा ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 2832 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। अभ्यर्थी फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें तभी फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइटaiimskalyani.edu.inपर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर UPDATES में जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नए पेज पर पहले रजिस्टर टैब पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में तय किया गया शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
ये भी पढ़े :
# JSSC की ओर से इन 864 पदों पर की जाएगी भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन