तरबूज-नारियल की बर्फी : शरीर को देगी तरावट, एक बार शुरू करेंगे खाना तो नहीं करेगा रुकने का मन #Recipe

By: RajeshM Sat, 06 July 2024 4:52:47

तरबूज-नारियल की बर्फी : शरीर को देगी तरावट, एक बार शुरू करेंगे खाना तो नहीं करेगा रुकने का मन #Recipe

अभी देश में मानसून ने पूरा जोर नहीं दिखाया है और गर्मी का मौसम जारी है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। शरीर को ठंडक देने के लिए वे बाजार में कोल्ड ड्रिंक का सहारा ले रहे हैं। हालांकि इनके सेवन से एक बार तो सबकुछ सही लगता है, लेकिन इन्हें सेहत के लिए काफी नुकसानदायक माना जाता है। इस मौसम में तरबूज बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में तरबूज का जूस एक शानदार विकल्प है, लेकिन कई लोगों को यह पसंद नहीं होता। आज हम आपको तरबूज और नारियल से बनने वाली बर्फी की रेसिपी बताएंगे जिसका स्वाद सबकी जीभ को भा जाएगा। अगर आप मीठा खाने के भी शौकीन हैं, तो इस डिश को एक बार घर पर जरूर ट्राई करके देखें। यह आपकी तंदुरुस्ती का ख्याल भी रखेगी।

watermelon and coconut barfi,watermelon and coconut barfi tasty,watermelon and coconut barfi healthy,watermelon and coconut barfi delicious,watermelon and coconut barfi summer,watermelon and coconut barfi ingredients,watermelon and coconut barfi recipe,watermelon and coconut barfi sweet dish

सामग्री (Ingredients)

5 कप तरबूज का रस
1 इंच अदरक
1 कप पानी
2 चम्मच चीनी
1 चम्मच कॉर्न स्टार्च
1 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच लाल फूड कलर
1 चम्मच नींबू का रस
2 कप नारियल का रस

watermelon and coconut barfi,watermelon and coconut barfi tasty,watermelon and coconut barfi healthy,watermelon and coconut barfi delicious,watermelon and coconut barfi summer,watermelon and coconut barfi ingredients,watermelon and coconut barfi recipe,watermelon and coconut barfi sweet dish

विधि (Recipe)

- सबसे पहले तरबूज को काटकर चाकू की मदद से छोटे-छोटे पीस काट लें।
- फिर इसे ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड कर लें और जूस तैयार करें।
- अब गैस पर एक पैन गरम कर लें। फिर इसमें तरबूज का जूस डाल दें।
- इस जूस को मध्यम आंच पर अच्छे से पका लें। जब इसमें एक उबाल आ जाएं, तो इसमें चीनी डालकर पकाएं।
- इसके बाद एक कोटी में कॉर्न स्टार्च और थोड़ा पानी डालकर एक घोल तैयार कर लें।
- अब इस घोल को तरबूज के रस में डालते हुए चम्मच से चलाते रहें। ऐसा करने से मिश्रण में गांठ नही पड़ेगी।
- कुछ देर के बाद इस मिश्रण में गुलाब जल, नींबू का रस और वनिला एसेंस की कुछ बूंदें डालकर अच्छे से मिला लें।
- अब इसमें कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर तब तक पकाना है, जब तक पैन मिश्रण को छोड़ने ना लगें।
- फिर जब ये मिश्रण तैयार हो जाए, तो एक ट्रे में घी लगा लें। इसके बाद इस मिश्रण को ट्रे में अच्छे से फैला लें।
- जब ये ट्रे में सेट हो जाएं, तो इसे चाकू की मदद से मनचाहे आकार में काट लें।
- ऊपर से कद्दूकस किया हुआ नारियल डालकर गार्निंश करें।

ये भी पढ़े :

# हरी मिर्च का भर्ता : किसी हाल में न चूकें इस राजस्थानी डिश का मजा लेने से, कभी नहीं भूलोगे स्वाद #Recipe

# महाराष्ट्र : पंचवटी एक्सप्रेस के डिब्बे अलग हुए, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

# 5 चरणों में होने वाली NEET UG काउंसलिंग स्थगित, 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई

# रणवीर सिंह हुए 39 के, अक्षय कुमार ने इस मस्तीभरे अंदाज में ‘सिंघम अगेन’ के को-एक्टर को किया बर्थडे विश

# Box Office Collection : फैंस का ‘किल’ से नहीं लगा दिल, ऐसी रही शुरुआत, ‘कल्कि 2898 AD’ की कमाई भी जानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com