मसाला ओट्स : हर मौसम में फायदेमंद रहती है यह डिश, चाव से खाते है सब चाहे बड़े हो या बच्चे #Recipe

By: Rajesh Mathur Wed, 16 Oct 2024 4:10:14

मसाला ओट्स : हर मौसम में फायदेमंद रहती है यह डिश, चाव से खाते है सब चाहे बड़े हो या बच्चे #Recipe

अगर आप नाश्ते में पराठे, पोहा और चीला जैसी चीजें खाकर बोर हो गए हैं, तो मसाला ओट्स जरूर ट्राई करें। यह स्पाइसी डिश 15 मिनट से भी कम समय में बन जाएगी। इसे बनाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती। यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। आप इसे गरमागरम सर्व कर सकते हैं। यह हर उम्र के लोगों को खूब पसंद आता है। बच्चे भी चाव के साथ इसका आनंद लेते हैं। बता दें कि ओट्स को पोषक तत्वों का भंडार माना जाता है और इसका सेवन 12 महीने लाभकारी है। इसका मतलब ये है कि आपकी जब इच्छा हो इस शानदार डिश को तैयार कर सकते हैं।

masala oats,masala oats breakfast,masala oats tasty,masala oats healthy,masala oats ingredients,masala oats recipe,masala oats children

सामग्री (Ingredients)

1 कप ओट्स
आधा कप मटर
1 कटा हुआ टमाटर
1 बारीक कटी गाजर
1 कटा हुआ प्याज
1 चम्मच घी
2 हरी मिर्च
एक चौथाई चम्मच जीरा
आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच अदरक का पेस्ट
1 चम्मच लहसुन का पेस्ट
नमक स्वादानुसार
पानी आवश्यकतानुसार

masala oats,masala oats breakfast,masala oats tasty,masala oats healthy,masala oats ingredients,masala oats recipe,masala oats children

विधि (Recipe)

– मसाला ओट्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन को गैस पर रखें।
- इसमें ओट्स डालकर क्रिस्पी होने तक भून लें। अब एक कड़ाही में घी डालें।
- इसमें जीरा डालकर पकाएं। अब प्याज को बारीक काटकर इसमें डाल दें और आधा मिनट तक भूनें।
- अब इसमें अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर दें और अच्छी तरह से भूनें।
– इसके बाद सभी सब्जियों जैसे गाजर, मटर, टमाटर, हरी मिर्च को भी इसमें डालकर 5-7 मिनट तक पकाएं।
- अब इसमें हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डाल दें। अच्छी तरह से मिक्स करें।
- फिर इसमें भुना हुआ ओट्स और नमक डाल दें। आवश्यकतानुसार पानी भी डाल दें।
– इसे करीब 4-5 मिनट तक उबलने दें। पानी कम हो जाए तो गैस बंद कर दें। तैयार है मसाला ओट्स।

ये भी पढ़े :

# ये कैसा 'मातृ सम्मान'? अस्पताल के बाहर बच्चे को जन्म देने को मजबूर महिला, सरकारी दावों की पोल खुली

# IPL 2025: मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा के साथ काम करेंगे कोच पारस म्हाम्ब्रे

# इंस्टाग्राम ने पेश किया कस्टमाइज़ेबल प्रोफाइल कार्ड फीचर, क्या है यह और कैसे करें इस्तेमाल

# 2 News : रवीना को राशा ने पहली कमाई से दिया यह प्यारा गिफ्ट, एक्ट्रेस ने इसलिए किया ऋचा का उल्लेख

# 2 News : प्रियंका के पति को लेजर से निशाना बनाने की कोशिश, वीडियो वायरल, इन्होंने सलमान-लॉरेंस को लेकर की टिप्पणी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com