अखरोट-केले की खीर : मीठे की क्रेविंग को शांत करने के साथ सेहत की भी दोस्त है यह डिश #Recipe

By: Rajesh Mathur Sun, 17 Nov 2024 5:09:39

अखरोट-केले की खीर : मीठे की क्रेविंग को शांत करने के साथ सेहत की भी दोस्त है यह डिश #Recipe

आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसी स्वीट डिश जो आपके मीठे खाने की क्रेविंग को तो शांत करेगी ही साथ ही आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होगी। यहां हम बात कर रहे हैं अखरोट व केले की खीर की। इसे 2 बहुत ही हेल्दी चीजों को मिलाकर बनाया जाता है। तो अगली बार जब आपका मीठा खाने का मन हो और डाइट से भी समझौता ना करना हो तो इस डिश को जरूर ट्राई करें। इसका स्वाद लाजवाब होता है। जो भी इसे एक बार खाता है उसका मन इसके लिए बार-बार मचलता है। खास बात ये है कि इसे बनाने में बहुत कम वक्त लगता है। ऐसे में अगर आपको कभी जल्दी है तो यह एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

walnut,banana,kheer,walnut banana kheer,walnut banana kheer sweet dish,walnut banana kheer tasty,walnut banana kheer healthy,walnut banana kheer ingredients,walnut banana kheer recipe,walnut banana kheer delicious,walnut banana kheer party,walnut banana kheer festival

सामग्री (Ingredients)

1 कप अखरोट
3 कप फिल्टर्ड पानी
2 चम्मच घी
3 हरी इलायची
4 बड़े चम्मच चीनी
1 केला

walnut,banana,kheer,walnut banana kheer,walnut banana kheer sweet dish,walnut banana kheer tasty,walnut banana kheer healthy,walnut banana kheer ingredients,walnut banana kheer recipe,walnut banana kheer delicious,walnut banana kheer party,walnut banana kheer festival

विधि (Recipe)

- आधे अखरोट को 2-4 घंटे के लिए भिगो दें और पानी के साथ मिलाकर अखरोट का दूध बना लें।
- इसके बाद, बचे हुए अखरोट को भून लें और उन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। अब उन्हें एक तरफ रख दें।
- अगले स्टेप में एक पैन में घी, हरी इलायची, अखरोट का दूध डालें और चलाते रहें। मिश्रण में भुना हुआ अखरोट का पेस्ट डालें और फेंटते रहें।
- जब दूध गाढ़ा हो जाए तो एक केला काटकर पैन में डालें। इसे कुछ देर चलाकर आंच से उतार लें और एक बर्तन में निकाल लें।
- लीजिए हो गई आपकी अखरोट और केले की खीर बनकर तैयार। अखरोट से गार्निश करें और ऊपर से कटे हुए अखरोट डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# दाबेली : अगर गुजराती खान-पान पसंद करते हैं तो इस स्ट्रीट फूड को किसी हाल में न करें मिस #Recipe

# झारखंड में सभी को मिलेगा 450 में LPG सिलेंडर, घुसपैठियों को भी मिलेगा फायदा', कांग्रेस के वादे पर BJP का हमला

# अक्षय कुमार को लेकर फिल्म बना रहे हैं अजय देवगन, दोनों सितारों ने फिल्मों के लिए मिलने वाली फीस पर कही यह बात

# मुंहासों को कहें अलविदा, लहसुन से पाएं चमकती त्वचा

# त्वचा के लिए प्रदूषण क्यों है खतरनाक और बचाव कैसे करें?

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com