वेज चीज मेयोनीज सैंडविच : बच्चों को बेहद पसंद आती है यह डिश, हो जाती है फटाफट तैयार #Recipe
By: Rajesh Mathur Thu, 30 Nov 2023 3:44:36
अक्सर बच्चे जब-तब कुछ न कुछ खाने की डिमांड करते रहते हैं। तब आप सोच में पड़ जाते हैं। ऐसे में समझ में नहीं आता कि उन्हें ऐसा क्या खिलाएं कि वे शौक से उसका स्वाद लेकर खाएं। इसके साथ ही आप चाहेंगे कि उस डिश को बनने में ज्यादा समय भी नहीं लगे। इन परिस्थितियों में हम आपको एक शानदार ऑप्शन देने जा रहे हैं। यहां हम बात कर रहे हैं वेज चीज मेयोनीज सैंडविच की। इसे बनाना काफी आसान है और यह डिश 10 मिनट में तैयार हो जाती है। सुबह या शाम के ब्रेकफास्ट के लिए यह परफेक्ट चोइस है। इसे बनाने के लिए आपको बहुत कम चीजों की जरूरत पड़ती है।
सामग्री (Ingredients)
ब्रेड स्लाइस - 4
चाट मसाला - 1 चम्मच
नमक - स्वादानुसार
मेयोनीज - 4 से 6 चम्मच
बटर - 2 चम्मच
पत्ता गोभी - आधा कप (बारीक कटी हुई)
गाजर - आधा कप (बारीक कटी हुई)
प्याज - आधा कप (बारीक कटा हुआ)
शिमला मिर्च - आधा कप (बारीक कटी हुई)
चीज - 2 स्लाइस
विधि (Recipe)
- वेज चीज मेयोनीज सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड लें।
- इसमें किनारे निकाल दें।
- इसके बाद ब्रेड में बटर लगा दें।
- इसके बाद एक कटोरी में सारी सब्जियों को डालकर उसमें मेयोनीज, नमक, चाट मसाला डालें।
- अब ब्रेड में सब्जियां डालें और ऊपर से चीज स्लाइस डालकर ऊपर से ब्रेड डालें।
- बटर लगा इसे तवे पर सेक दें।
- आपका वेज चीज मेयोनीज सैंडविच तैयार है। इसे गरमा-गरम सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# ICMR-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में 80 पदों के लिए उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन