उत्तपम : पूरे देश के लोगों की जबान पर चढ़ चुका है इस मशहूर साउथ इंडियन डिश का स्वाद #Recipe

By: RajeshM Mon, 15 July 2024 4:11:11

उत्तपम : पूरे देश के लोगों की जबान पर चढ़ चुका है इस मशहूर साउथ इंडियन डिश का स्वाद #Recipe

मौजूदा दौर में साउथ इंडियन डिश लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। देश के किसी भी हिस्से में जाएं वहां मसाला डोसा, इडली सांभर जैसी डिश आसानी से मिल जाती हैं। ये सब खाने में जितनी स्वादिष्ट होती हैं, पाचन में उतनी ही हल्की होती हैं। इन्हें किसी भी समय खाया जा सकता है। आज हम आपको टेस्ट से भरपूर उत्तपम के बारे में बताने जा रहे हैं। यह आम तौर पर सूजी, ओट्स और दाल का बैटर तैयार कर बनाई जाती है। उत्तपम घर के सभी सदस्यों को पसंद आता है, चाहे वो छोटा हो या बड़ा। इसे बनाना बहुत आसान है. आपने अगर इसे अभी तक ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि को फॉलो कर अपनी मुश्किल को आसान करें। इसे ब्रेकफास्ट या शाम की चाय के साथ भी खा सकते हैं।

uttapam,uttapam south indian dish,uttapam tasty,uttapam delicious,uttapam light,uttapam digestive,uttapam ingredients,uttapam recipe,uttapam breakfast,uttapam snacks

सामग्री (Ingredients)

पिसे चावल – 2 कप
धुली उड़द – 1/2 कप
मैथी के बीज – 1/2 टी स्पून
प्याज कटा – 1 टेबल स्पून
टमाटर कटा – 1/2 कप
हरा धनिया – 1 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार
तेल

uttapam,uttapam south indian dish,uttapam tasty,uttapam delicious,uttapam light,uttapam digestive,uttapam ingredients,uttapam recipe,uttapam breakfast,uttapam snacks

विधि (Recipe)

- सबसे पहले चावल, दाल और मैथी के बीज को लेकर 5-6 घंटे के लिए उन्हें पानी में भिगोकर रख दें।
- इसके बाद इस मिश्रण को नमक और पानी के साथ बारीक पीस लें। ध्यान रहे कि ये पेस्ट ज्यादा गाढ़ा नहीं हो।
- अब इसे खमीर उठने के लिए दोबारा 5-6 घंटे के लिए रख दें। अब एक पैन लें और उसे गैस पर रखकर गरम करें।
- उसे चिकना करने के लिए तवे पर थोड़ा सा तेल डाल दें। जब तवा तेज गरम हो जाए तो उस पर हल्का सा पानी छिड़क दें और एक कप पेस्ट डाल दें।
- अब इस पेस्ट को बीच से हल्का फैलाएं। जब उत्तपम के दोनों किनारे हल्के भूरे हो जाएं तो उसके चारों ओर तेल डाल दें।
- अब उत्तपम को दोनों ओर से अच्छी तरह से सेंकने के बाद उसमें बारीक कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और हरा धनिया डाल दें।
- तैयार है उत्तपम। चाहें तो दही और सूजी मिलाकर भी उत्तपम का घोल तैयार कर सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने की घोषणा, इमरान खान की PTI पार्टी पर लगाया जाएगा प्रतिबंध

# झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने PM मोदी से की मुलाकात, चुनावी मौसम के बीच चर्चाओं और सवालों का विषय बनी

# 2 News : रवि किशन और अमिताभ ने इसलिए की एक-दूसरे की तारीफ, हर स्टार के साथ नजर आई यह हिजाब गर्ल

# ‘कल्कि 2898 AD’ ने तीसरे रविवार पर भी दिखाई ताकत, ‘सरफिरा’ सहित इन 3 फिल्मों का रिपोर्ट कार्ड भी देखें

# अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड रिसेप्शन में लगा सितारों का मेला, गोविंदा-टाइगर सहित इन स्टार्स का जलवा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com