उड़द दाल का हलवा खाकर दिमाग में आता है सिर्फ यही ख्याल कि जल्द फिर मिले इसका स्वाद #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 24 Sept 2024 4:57:19

उड़द दाल का हलवा खाकर दिमाग में आता है सिर्फ यही ख्याल कि जल्द फिर मिले इसका स्वाद #Recipe

हलवा एक पारंपरिक मिठाई है, जो सालों से चल रही है। मीठे के नाम पर लगभग हर घर में हलवा बनाया जाता है। इसकी कई वैरायटी होती है यानी अलग-अलग चीजों से तैयार किया जाता है। फिलहाल हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं उड़द दाल के हलवे से, जो अपने लाजवाब स्वाद के कारण खास पहचान रखता है। इसे खाने वाले इसकी तारीफ करते नहीं थकते आखिर उन्हें इतनी शानदार चीज खाने को जो मिल गई। फिर तो दिमाग में बस एक ही बात आती है कि अबकी बार जब भी कोई खास मौका हो तो यह स्वीट डिश जरूर तैयार की जाए जिससे खुशियां दोगुनी हो जाए।

urad dal halwa,urad dal halwa sweet dish,urad dal halwa traditional sweet dish,urad dal halwa tasty,urad dal halwa fantastic,urad dal halwa festival,urad dal halwa special occasion,urad dal halwa ingredients,urad dal halwa recipe

सामग्री (Ingredients)

उड़द दाल पाउडर - 2 कप
घी - 3 कप
गुनगुना दूध - 1/2 कप
खोया - 2 कप
गोंद - 2 चम्मच
किशमिश - 1/4 कप
बारीक कटा काजू - 1/4 कप
कटा बादाम - 1/2 कप
बारीक कटा पिस्ता - 2 चम्मच
सौंठ - 4 चम्मच
इलायची पाउडर – 2 चम्मच
दालचीनी पाउडर - 2 चम्मच
लौंग पाउडर - 2 चम्मच
काली मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
बादाम-पिस्ता - गार्निश के लिए
चीनी और पानी – चाशनी के लिए

urad dal halwa,urad dal halwa sweet dish,urad dal halwa traditional sweet dish,urad dal halwa tasty,urad dal halwa fantastic,urad dal halwa festival,urad dal halwa special occasion,urad dal halwa ingredients,urad dal halwa recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले गोंद को घी में हल्का भूनकर उसे दरदरा कर लें। उड़द दाल पाउडर को छान लें और उसमें थोड़ी-थोड़ी मात्रा में घी और गुनगुना दूध डालकर गूंथे।
- 8-10 मिनट तक इस मिश्रण को इसी तरह से गूंथे और फिर 3 घंटे के लिए ढककर रख दें। तीन घंटे बाद मिश्रण को हथेलियों के बीच में रखकर अच्छी तरह मिलाएं।
- अब पैन में एक कप पानी गरम करें और उसमें आवश्यकतानुसार चीनी डालकर एक तार वाली चाशनी तैयार करें।
- एक पैन में उड़द दाल वाले मिश्रण को डालें और मध्यम आंच पर पकाएं। खोया डालें और मिलाकर पकाएं।
- बीच-बीच में घी डालते हुए खुशबू आने तक मिश्रण को भूनें। अब भुने हुए मेवों को पैन में डालकर मिलाएं। गोंद डालकर मिलाएं।
- आंच धीमी या मध्यम रखें। सबसे अंत में सभी मसालों को डालकर कुछ देर पकाएं और गैस ऑफ कर दें।
- लगभग एक मिनट बाद इस मिश्रण में चीनी की चाशनी डालें और मिलाएं। एक थाली में इस मिश्रण को डालकर अच्छी तरह से फैला दें और रातभर के लिए छोड़ दें।
- सुबह मिश्रण को मनचाहा आकार देकर कटे हुए बादाम-पिस्ता से सजाएं। इसे एक माह तक फ्रिज में रख सकते हैं।

ये भी पढ़े :

# वासु और जैकी भगनानी ने अली अब्बास जफर पर लगाया फंड हड़पने का आरोप, 7.5 करोड़ रुपये का भुगतान मांगा

# देवरा पार्ट 1: आंध्र के बाद तेलंगाना में अतिरिक्त शो के साथ बढ़ाई गईं टिकट की कीमतें

# कानपुर टेस्ट: क्या सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होंगे विराट कोहली?

# करण जौहर से बोली जोया अख्तर, मेल एक्टर्स को पैसे देना बंद करो

# 2 News : अली ने जैस्मिन के साथ शेयर की फोटो तो नताशा को लगा ऐसा, करीब 2 महीने बाद बेटे से मिले हार्दिक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com