शकरकंद के गुलाब जामुन : दूसरी मिठाइयों को देते हैं कड़ी टक्कर, लाजवाब स्वाद रहता हमेशा याद #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 07 Jan 2025 5:24:01

शकरकंद के गुलाब जामुन : दूसरी मिठाइयों को देते हैं कड़ी टक्कर, लाजवाब स्वाद रहता हमेशा याद #Recipe

सर्दियों में शकरकंद खाना लगभग सभी को पसंद होता है। कोई इसे उबालकर खाना पसंद करता है तो कोई इसकी चाट बनाकर खुशी महसूस करते हैं। हम आपको शकरकंद से हेल्दी और टेस्टी गुलाब जामुन की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको मैदे का इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं है। इनका बेहतरीन जायका हमेशा याद रहता है। आप इसके मोहपाश में बंध जाएंगे और जब भी कुछ मीठा खाने की इच्छा करेगी तो इसकी ही मांग करेंगे। बता दें शकरकंद के सेवन से कई फायदे होते हैं। इसमें पर्याप्त पोषक तत्व होते हैं। यह फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी 6, पोटेशियम और मैंगनीज से भरपूर होती हैं। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करते हैं।

sweet potato gulab jamun,sweet potato gulab jamun delicious,sweet potato gulab jamun tasty,sweet potato gulab jamun healthy,sweet potato gulab jamun winter,sweet potato gulab jamun nutrition,sweet potato gulab jamun guest,sweet potato gulab jamun festival,sweet potato gulab jamun ingredients,sweet potato gulab jamun recipe

सामग्री (Ingredients)

शकरकंद – 2 कप मसली हुई
पनीर – 2 बड़े चम्मच
चीनी – 2 से 3 बड़े चम्मच
तलने के लिए तेल या घी

सिरप बनाने के लिए सामग्री

चीनी – 2 कप
पानी – 1 कप
इलायची पाउडर - 1 चम्मच
गुलाब जल - कुछ बूंदें
केसर - 1 से 2 धागे

sweet potato gulab jamun,sweet potato gulab jamun delicious,sweet potato gulab jamun tasty,sweet potato gulab jamun healthy,sweet potato gulab jamun winter,sweet potato gulab jamun nutrition,sweet potato gulab jamun guest,sweet potato gulab jamun festival,sweet potato gulab jamun ingredients,sweet potato gulab jamun recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले उबली हुई शकरकंद लें और छीलकर मसल लें। अब एक कटोरे में 2 कप मसली हुई शकरकंद लें।
- इसके बाद इसमें कद्दूकस कर के पनीर को मिलाएं। अब इसमें ¼ चम्मच चीनी डालें और आटे की जैसे गूंथ लें।
- अब इस इसे गुलाब जामुन का आकार दें। दूसरी तरफ एक पैन में चीनी और पानी लें, इसे गरम करें और उबाल लें। इसे 5 मिनट तक उबालें।
- इसके बाद इसमें इलायची, गुलाब जल और केसर डालकर एक बड़े कटोरे में निकाल लें और इसे गरम ही रखें।
- अब गुलाब जामुन को फ्राई करने के लिए तेल गरम करें। तेल गरम होने के बाद आंच को मध्यम कर लें और सुनहरा होने तक गुलाब जामुन तलें।
- अब इन्हें निकालकर तुरंत चाशनी में डाल दें। इन्हें 30 मिनट तक के लिए चाशनी में भिगोकर रखें।
- इसके बाद जामुन को सावधानी से एक कटोरे में निकाल लें और ठंडा करें और ठंडा होने पर परोसें।

ये भी पढ़े :

# महाकुंभ 2025: रोंगटे खड़े कर देगा नागा साधु का ऐसा अद्भुत हठ योग, सुबह 4 बजे 61 कलश ठंडे पानी से हैं नहाते

# भारत में 4 नए ऑडियो प्रोडक्ट के साथ लॉन्च होने वाला है Realme Neo 7

# राशिद खान ने रचा इतिहास, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में किया ये कारनामा

# चोट के बावजूद मांजरेकर ने जसप्रीत बुमराह को टेस्ट क्रिकेट का पूर्णकालिक कप्तान बनाने का किया समर्थन

# रोहित शर्मा की टेस्ट क्रिकेट की भूख उनके प्रदर्शन में झलकनी चाहिए: संजय बांगर

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com