जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं नारियल पाग का भोग, होता है ऐसा प्रसाद जो देता है सबको आनंद #Recipe

By: Rajesh Mathur Thu, 22 Aug 2024 4:43:39

जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाएं नारियल पाग का भोग, होता है ऐसा प्रसाद जो देता है सबको आनंद #Recipe

जन्माष्टमी का त्योहार भगवान कृष्ण के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। इस दिन उनके बाल गोपाल रूप की पूजा होती है। जन्माष्टमी इस बार 26 अगस्त को मनाई जाएगी। इस मौके को खास बनाने के लिए आप नारियल पाग बना सकते हैं। इसे आप प्रसाद के तौर पर कान्हा जी को अर्पित कर सकते हैं। साथ ही इसे प्रसाद के तौर पर बाद में खुद भी खाएं और लोगों में बांटें। यह काफी स्वादिष्ट होता है। इसे कई पौष्टिक चीजों को मिलाकर तैयार किया जाता है। यह खाने वाले को हर लिहाज से संतुष्ट करता है। ऐसा नहीं है कि आप सिर्फ जन्माष्टमी पर ही इस मिठाई का मजा लें, इसे और दिनों में भी बनाया जा सकता है।

nariyal pag,nariyal pag sweet dish,nariyal pag janmashtami,nariyal pag prasad,nariyal pag bhog,nariyal pag healthy,nariyal pag tasty,nariyal pag delicious,nariyal pag ingredients,nariyal pag recipe

सामग्री (Ingredients)

मखाने – 1 कप
सूखा नारियल – 1 कप कद्दूकस किया हुआ
खरबूजे के बीज – 1 कप
चीनी – 2 कप
घी – ¾ कप
बादाम – ½ कप
गोंद – ⅓ कप
खसखस – ¼ कप
सफेद मिर्च – 1 छोटी चम्मच
इलायची – 10 से 12 (पाउडर)

nariyal pag,nariyal pag sweet dish,nariyal pag janmashtami,nariyal pag prasad,nariyal pag bhog,nariyal pag healthy,nariyal pag tasty,nariyal pag delicious,nariyal pag ingredients,nariyal pag recipe

विधि (Recipe)

- मखाने, गरी, काजू, बादाम और अन्य ड्राई फ्रूट्स को छोटे-छोटे टुकड़ों में कतर लें।
- अब एक कड़ाही में घी गरम करें और उसमें एक-एक करके सभी मेवों को भून लें।
- इस बात का ख्याल रहे कि चिरौंजी व खरबूजे के बीज को भी हल्की आंच पर भूनें अन्यथा येजल सकते हैं।
- शुद्ध देसी घी में गोंद को भी भून लें। भूनने के बाद इसे हाथ से तोड़कर चूरे जैसा बना लें।
- अब एक कड़ाही में चीनी और पानी डालकर एक तार की चाशनी बना लें।
- चाशनी को बीच-बीच में चेक करते रहें। तैयार चाशनी में भूने हुए सभी मेवों को अच्छी तरह से मिला लें।
- बाद में इसमें इलायची पाउडर मिला लें। अब इस मिश्रण को घी लगी थाली में निकाल लें और ठंडा होने दें।
- इसके बाद इसे चाकू से बर्फी के आकार में काट लें। तैयार है नारियल पाग।

ये भी पढ़े :

# अबू धाबी में आइफा (IIFA) पुरस्कार समारोह की मेजबानी करेंगे शाहरुख खान

# शाही लौकी : नाम की जैसा ही है इसका मिजाज, इस टेस्टी डिश से बदल जाएगा आपका अंदाज #Recipe

# प्रदर्शन के 8वें दिन 300 करोड़ के पार हुई स्त्री 2, गदर-2 और पठान को छोड़ा पीछे

# एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज ने मल्टी-फिल्म सहयोग पर किए हस्ताक्षर

# मर्दानी 3 कन्फर्म, फिर से शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी रानी मुखर्जी

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com