अंकुरित मूंगदाल टिक्की : नाश्ते या स्नैक्स में लें इसका मजा, टिफिन में भेजने के लिए है शानदार विकल्प #Recipe
By: Rajesh Mathur Mon, 12 Aug 2024 4:12:44
अंकुरित मूंग को हेल्दी फूड माना जाता है। लोग इसे नाश्ते के रूप में खाना पसंद करते हैं। यह पोषक तत्वों से भरपूर होती है और इसका सलाद में भी इस्तेमाल किया जाता है। अंकुरित मूंगदाल से टेस्टी टिक्की भी तैयार की जा सकती है। ये काफी स्वादिष्ट होती है। इसे ब्रेकफास्ट या फिर दिन में स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं। इसे बच्चों के टिफिन में भी रखा जा सकता है। इसको देखकर वे जरूर खुश हो जाएंगे। आपने अगर कभी यह डिश नहीं बनाई है तो हमारे बताए तरीके से इसे आसानी से बना सकते हैं। इसे हरी चटनी या टोमेटो सॉस के साथ सर्व करें।
सामग्री (Ingredients)
अंकुरित मूंग – 2 कप
हरा प्याज बारीक कटा – 1/2 कप
हरी मिर्च कटी – 2 टी स्पून
लहसुन कटा – 1 टी स्पून
ओट्स का आटा – 1/4 कप
तेल – जरुरत के मुताबिक
नमक – स्वादानुसार
विधि (Recipe)
- सबसे पहले साबुत मूंग दाल को लेकर उसे साफ पानी में धोएं और भिगोकर अंकुरित होने के लिए रख दें। चाहें तो अंकुरित मूंग दाल खरीद सकते हैं।
- इसके बाद स्प्राउट्स मूंग लेकर मिक्सर में डालें और थोड़ा सा पानी मिलाकर दरदरा पीस लें। अब तैयार मिश्रण को एक गहरे तले वाले बर्तन में निकाल लें।
- इसके बाद हरे प्याज के सफेद और हरे हिस्से को बारीक काटें। फिर लहसुन और हरी मिर्च के भी टुकड़े कर लें।
- अब हरे प्याज, हरी मिर्च और लहसुन को मिश्रण में डालकर मिक्स करें। इसके बाद ओट्स का आटा और नमक डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- अब तैयार मिश्रण को थोड़ा सा निकलें और पहले गोल करें और फिर चपटी कर टिक्की तैयार कर लें।
- इसी तरह एक-एक करते हुए सारे मिश्रण से मूंग दाल टिक्की को तैयार करते जाएं और एक प्लेट में अलग रखते जाएं।
- अब एक नॉनस्टिक तवा लेकर उसे मीडियम आंच पर गरम करें। जब तवा गरम हो जाए तो उस पर थोड़ा सा तेल डालकर फैलाएं और तैयार टिक्की को डालकर सेकें।
- टिक्कियां तब तक सेकें जब तक कि दोनों ओर सुनहरी होकर क्रिस्पी न हो जाएं। इसके बाद टिक्की प्लेट में उतार लें। ऐसे ही सारी टिक्की तैयार कर लें।
ये भी पढ़े :
# जयपुर समेत राजस्थान के कई जिलों में लगातार बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, जयपुर एयरपोर्ट पर पानी भरा
# कोलकाता बलात्कार-हत्या मामला: पुलिस मामले को सुलझाने में विफल रही तो जांच CBI को : ममता
# सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर को लेकर फिर लगाई हरियाणा सरकार को फटकार, दिया खोलने का आदेश
# कांग्रेस आर्थिक अराजकता और भारत के खिलाफ नफरत फैलाने में शामिल: हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर भाजपा