बेसन शिमला मिर्च : स्वाद में है कुछ ऐसी बात, हर कोई इसको हमेशा रखना चाहेगा याद #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 04 Oct 2024 4:07:17

बेसन शिमला मिर्च : स्वाद में है कुछ ऐसी बात, हर कोई इसको हमेशा रखना चाहेगा याद #Recipe

कई दफा रूटीन सब्जियां खाकर बोरियत महसूस होने लगती है। ऐसे में कुछ अलग रेसिपी ट्राई करना सही रहता है। आज हम आपको बेसन शिमला मिर्च के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी अच्छा विकल्प है। यह लंच हो या फिर डिनर दोनों के लिए परफेक्ट डिश है। इसे बेहद आसानी से तैयार किया जा सकता है। यह बड़ों के साथ बच्चों को भी खूब पसंद आती है। आप भी अगर खाने का जायका बदलने की सोच रहे हैं तो इस पर भरोसा करके देखिए। यह फटाफट तैयार हो जाती है। इसे टिफिन बॉक्स में भेजा जा सकता है। जो भी इसे खाएगा वह इसकी तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएगा। इसके स्वाद में कुछ ऐसी ही बात है।

besan shimla mirch,besan shimla mirch tasty,besan shimla mirch delicious,besan shimla mirch ingredients,besan shimla mirch recipe,besan shimla mirch different dish,besan shimla mirch children,besan shimla mirch tiffin box

सामग्री (Ingredients)

शिमला मिर्च – 2-3
बेसन – 3/4 कप
लाल मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
धनिया पाउडर – 1 टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
अमचूर – 1 टी स्पून
जीरा – 1 टी स्पून
सौंफ – 1 टी स्पून
राई – 1 टी स्पून
हींग – 1 चुटकी
जीरा पाउडर – 1/2 टी स्पून
तेल – 2-3 टेबल स्पून
नमक – स्वादानुसार

besan shimla mirch,besan shimla mirch tasty,besan shimla mirch delicious,besan shimla mirch ingredients,besan shimla mirch recipe,besan shimla mirch different dish,besan shimla mirch children,besan shimla mirch tiffin box

विधि (Recipe)

- सबसे पहले शिमला मिर्च को धोकर एक सूती कपड़े से पोछ लें। इसके बाद इसके छोटे टुकड़े काट लें।
- अब एक कड़ाही में बेसन डालें और उसे धीमी आंच पर ड्राई रोस्ट कर लें। जब बेसन का रंग सुनहरा दिखने लगे तो गैस बंद कर दें और बेसन बाउल में निकाल लें।
- अब कड़ाही में तेल डालकर उसे मीडियम आंच पर गरम करें। जब तेल गरम हो जाए तो उसमें राई, जीरा, सौंफ और हींग डालकर कुछ सेकंड तक भून लें।
- इसके बाद इसमें कटी हुई शिमला मिर्च डालें और तब तक पकाएं जब तक कि शिमला मिर्च ठीक तरह से नरम न हो जाए।
- इसमें हल्दी, लाल मिर्च पाउडर सहित अन्य सभी सूखे मसाले डालकर मिला दें। नमक डाल सब्जी तब तक पकाएं जब तक कि मसालों की खुशबू आनी शुरू न हो जाए।
- इसके बाद सब्जी में पहले से भूनकर रखा हुआ बेसन डालें और अच्छे से मिलाएं। अब सब्जी में थोड़ा सा पानी छिड़के और करछी की मदद से चलाते हुए पकाएं।
- अब कड़ाही को ढककर धीमी आंच पर सब्जी को 7-8 मिनट तक भूनें। इस दौरान बीच-बीच में सब्जी चलाते भी रहें।
- तय समय के बाद गैस बंद कर दें। बेसन शिमला मिर्च की सब्जी बनकर तैयार हो चुकी है। इसे रोटी या पराठे के साथ परोसें।

ये भी पढ़े :

# 2 News : अस्पताल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा, वीडियो वायरल, रात 12 बजे इस एक्ट्रेस का दरवाजा खटखटाता था हीरो

# 2 News : आलिया-शरवरी की ‘अल्फा’ इस दिन होगी रिलीज, साजिद ने ऐसे किया सलमान की ‘किक 2’ का ऐलान

# नवरात्रि के शुभ अवसर पर रुबीना ने पहली बार दिखाया जुड़वां बेटियों का चेहरा, सेलेब्स-फैंस ने ऐसे जताई खुशी

# 2 News : जैकलीन के 100 फैंस जीत सकते हैं आईफोन 16 प्रो..., हेमा ने मिथुन को दादा साहब पुरस्कार मिलने पर कहा...

# HURL : 212 पदों पर की जाएंगी नियुक्तियां, जारी है आवेदन प्रक्रिया, रखें इन बातों का ध्यान

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com