तवा कुलचा : घर में ही तैयार करें बाजार जैसी चटपटी डिश, होगा एक अलग स्वाद का अनुभव #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 06 Aug 2024 4:08:33

तवा कुलचा : घर में ही तैयार करें बाजार जैसी चटपटी डिश, होगा एक अलग स्वाद का अनुभव #Recipe

देखने में आता है कि जब भी किसी की चटपटा खाने की इच्छा होती है तो वह इसे बाहर से मंगा लेता है। हालांकि घर में भी बाजार जैसी स्वादिष्ट चटपटी डिश तैयार की जा सकती है। आज हम आपको एक ऐसी ही चीज तवा कुलचा की रेसिपी के बारे में बताएंगे। इसे आसानी से बना सकते हैं। इसका लाजवाब जायका होता है। इसे खाने वाला दोबारा इसकी फरमाइश जरूर करेगा। हालांकि इसे बनाने में थोड़ा वक्त लगता है, लेकिन एक अलग और विशिष्ट स्वाद के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं है। तवा कुलचा पर बटर लगाएं और अपनी मनपसंद सब्जी या छोले के साथ खाएं।

tawa kulcha,tawa kulcha spicy dish,tawa kulcha ingredients,tawa kulcha recipe,tawa kulcha home,tawa kulcha market,tawa kulcha spicy dish,tawa kulcha tasty,tawa kulcha delicious

सामग्री (Ingredients)

2 कटोरी मैदा
चुटकी भर नमक
1 बड़ा चम्मच शक्कर
1 चम्मच बेकिंग पाउडर
2 बड़ा चम्मच दही
3 चम्मच बटर
जरूरत के मुताबिक धनिया पत्ती
1 बड़ा कप गुनगुना पानी

tawa kulcha,tawa kulcha spicy dish,tawa kulcha ingredients,tawa kulcha recipe,tawa kulcha home,tawa kulcha market,tawa kulcha spicy dish,tawa kulcha tasty,tawa kulcha delicious

विधि (Recipe)

- सबसे पहले किसी बर्तन में मैदा लेकर उसे छान लें।
- फिर इसमें नमक, शक्कर, दही, बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद हल्का गरम पानी लेकर इसमें थोड़ा-थोड़ा करके डालते हुए मुलायम आटा गूंथ लें।
- अब इस गुंथे हुए आटे को किसी एयर टाइट बंद डिब्बे में 2 घंटे के लिए रख दें।
- जब आटा खोलें तो इसमें हल्का तेल लगाकर मसल लें। अब तवे को गैस पर चढ़ाएं।
- मैदे की लोई बनाएं और इसे बेलन से बेल लें। एक तरफ बारीक कटी हुई धनिया पत्ती लगाएं और दूसरी तरफ पानी लगाएं।
- पानी वाली साइड को तवे पर डालें और सेंक लें। जब ये सिक जाए तो दूसरी तरफ से भी सेंक लें। तैयार है तवा-कुलचा।

ये भी पढ़े :

# क्या 3रे वनडे में कोहली तोड़ पाएंगे ये 2 बड़े रिकॉर्ड, सचिन और पोटिंग के इस क्लब का हिस्सा बनने का मौका!

# INDIA गठबंधन ने स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर GST के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

# वायनाड भूस्खलन: बचाव अभियान अंतिम चरण में, दुर्गम क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित

# 2 News : महेश भट्ट संग नाम जुड़ने पर अनु अग्रवाल ने दी यह रिएक्शन, सलमान के गाने ‘ओल्ड मनी’ का टीजर जारी

# बांग्लादेश पर सर्वदलीय बैठक से बाहर रखी गई आप ने सरकार को 'तुच्छ' बताया

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com