काजू बादाम कुल्फी का नाम सुनते ही खिल जाते हैं चेहरे, मौसम की फिक्र छोड़ लें इसका मजा #Recipe

By: Rajesh Mathur Tue, 05 Nov 2024 4:44:56

काजू बादाम कुल्फी का नाम सुनते ही खिल जाते हैं चेहरे, मौसम की फिक्र छोड़ लें इसका मजा #Recipe

एक समय था जब अधिकतर खाने की चीजों का एक खास मौसम होता था। जमाना बदल चुका है और अब 12 महीने सब चीजें उपलब्ध होने लगी हैं। फिलहाल हम बात कर रहे हैं ठंडी-मीठी कुल्फी की। भले ही अभी देश में सर्दी की आहट सुनाई देने लगी है, लेकिन इसका मजा लिया जा सकता है। आज हम आपको काजू बादाम कुल्फी की रेसिपी बताएंगे। इसका टेस्ट आपको दीवाना बना देगा। दोनों पौष्टिक पदार्थों से तैयार की जाने वाली यह स्वीट डिश अपने स्पेशल टेस्ट के लिए जानी जाती है। वैसे तो इसे किसी भी दिन बनाया जा सकता है, लेकिन किसी विशेष अवसर पर यह चार चांद लगा देगी और लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बस जाएगी।

kaju badam kulfi,kaju badam kulfi tasty,kaju badam kulfi delicious,kaju badam kulfi whole year,kaju badam kulfi summer,kaju badam kulfi winter,kaju badam kulfi ingredients,kaju badam kulfi recipe

सामग्री (Ingredients)

25 काजू
25 बादाम
500 मिली दूध
1/4 चम्मच पीसी हुई हरी इलायची
10 चम्मच पिसा हुआ गुड़
3 बड़े चम्मच गाढ़ी क्रीम

kaju badam kulfi,kaju badam kulfi tasty,kaju badam kulfi delicious,kaju badam kulfi whole year,kaju badam kulfi summer,kaju badam kulfi winter,kaju badam kulfi ingredients,kaju badam kulfi recipe

विधि (Recipe)

- काजू, बादाम और हैवी क्रीम को एक साथ पीसकर बारीक पेस्ट बना लें।
- दूध को उबालें और उसमें ड्राई फ्रूट का पेस्ट मिलाएं।
- अच्छी तरह मिलाएं और इसे 15 मिनट तक उबलने दें।
- गुड़, इलायची पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं।
- इसे थोड़ा ठंडा होने दें और फिर कुल्फी के सांचे में डालें।
- इसे पूरी तरह जमने तक जमने दें।
- पूरी तरह सेट हो जाने पर इसे सांचों से निकालें और परोसें।

ये भी पढ़े :

# एप्पल को करना पड़ रहा है यूरोपीय संघ की जांच का सामना, नए प्रोडक्ट से नियामकीय चिंताएं बढ़ीं

# दिवाली पर बच गई है खील तो बना सकते हैं इसकी चाट, खाने वाला चाटता रह जाएगा अंगुलियां #Recipe

# AIRTEL के इस प्लान ने दी BSNL को टक्कर, 5 रुपये प्रतिदिन में 365 दिन की वैल्डिटी

# 2 News : सना ने छोटे कपड़े पहनने पर उठाया सवाल तो उर्फी ने किया पलटवार, इनके हिसाब से सुशांत का हुआ था मर्डर

# 2 News : सिंगल हैं कार्तिक आर्यन, डेटिंग के लिए टाइम नहीं, माधुरी दीक्षित ने दिए शादी सफल बनाने के टिप्स

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com