स्वीट कॉर्न सूप : सर्दियों के लिए है शानदार चीज, पोषण के साथ लाजवाब टेस्ट के लिए जताएं भरोसा #Recipe

By: Rajesh Mathur Sat, 14 Dec 2024 4:05:25

स्वीट कॉर्न सूप : सर्दियों के लिए है शानदार चीज, पोषण के साथ लाजवाब टेस्ट के लिए जताएं भरोसा #Recipe

सर्दियों में गरमागरम कॉर्न सूप मिल जाए तो फिर क्या कहने। यह स्वादिष्ट होने के साथ सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद होता है। भुट्टे में प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व रहते हैं। इसमें मौजूद हाई फाइबर वजन घटाने में मददगार है। इसे खाने से पहले या दिन में किसी भी वक्त पिया जा सकता है। इसे बनाना आसान है। आपने अगर अब तक कभी इस डिश को घर पर ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई रेसिपी फॉलो करने पर आपको जरा भी जोर नहीं आएगा। इसे जो भी पीता है वह इसके स्वाद में खो जाता है। उसे लगता है कि जल्द से जल्द फिर से यह लजीज सूप पीने को मिले।

sweet corn soup,sweet corn soup tasty,sweet corn soup healthy,sweet corn soup delicious,sweet corn soup beneficial,sweet corn soup weight,sweet corn soup winter,sweet corn soup ingredients,sweet corn soup recipe

सामग्री (Ingredients)

स्वीट कॉर्न – 1 कप
हरा प्याज कटा – 4 टेबल स्पून
लहसुन पुत्थी बारीक कटी – 2
गाजर बारीक कटी – 1/4 कप
अदरक बारीक कटी – 1 इंच टुकड़ा
बीन्स बारीक कटी – 1/4 कप
कॉर्न फ्लोर – 1 टी स्पून
विनेगर – 1 टी स्पून
काली मिर्च पाउडर – 1 टी स्पून
ऑलिव ऑयल – 3 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

sweet corn soup,sweet corn soup tasty,sweet corn soup healthy,sweet corn soup delicious,sweet corn soup beneficial,sweet corn soup weight,sweet corn soup winter,sweet corn soup ingredients,sweet corn soup recipe

विधि (Recipe)

- सबसे पहले हरा प्याज, लहसुन, अदरक, गाजर और बीन्स को बारीक-बारीक काट लें। अब एक कड़ाही में 3 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें और उसे मीडियम आंच पर गरम करें।
- इसके बाद तेल में लहसुन और अदरक के टुकड़े डालकर भूनें। कुछ सैकंड बाद कड़ाही में हरा प्याज डालें और करछी से चलाते हुए पकाएं।
- अब इसमें आधा कप स्वीट कॉर्न, गाजर और बीन्स डाल दें। सभी सब्जियों को चलाते हुए कम से कम 2 मिनट तक पकाएं।
- अब बाकी बचे आधा कप स्वीट कॉर्न को ब्लेंडर में डालें और उसमें 2 टेबल स्पून पानी डालकर ब्लेंड करें और कॉर्न पेस्ट तैयार कर लें।
- ध्यान रखें कि पेस्ट को स्मूद होने तक ब्लेंड करना है। इसके बाद पेस्ट को कड़ाही में डालें और उसे 2 मिनट तक पकाएं।
- फिर इसमें 3 कप पानी और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से हिलाते हुए पकाएं। सूप को 10 से 15 मिनट तक ढककर उबाल लें।
- अब एक कप में 1 टी स्पून कॉर्न फ्लोर डालें और उसमें एक चौथाई कप पानी डालकर घोल बना लें। इस घोल को कॉर्न सूप में डालकर अच्छी तरह से चलाते हुए मिला दें।
- अब सूप को गाढ़ा होने तक उबाल लें। ध्यान रखें कि कॉर्न फ्लोर के घोल में गांठ न रहे।
- इसके बाद विनेगर, 2 टेबलस्पून हरा प्याज और काली मिर्च पाउडर सूप में डालकर मिक्स कर दें और 1 मिनट तक पकाने के बाद गैस बंद कर दें।
- आखिर में हरा प्याज गार्निश कर कॉर्न सूप सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# लद्दाख ट्रिप प्लान कर रहे हैं? इन 9 जगहों को देखे बिना मत लौटिए

# बिस्तर पर एनाकोंडा सांप लेकर सोया शख्स, वायरल Video ने उड़ाए लोगों के होश

# रील बनाने के चक्कर में चीनी लड़की के साथ हुआ बड़ा हादसा, वीडियो हुआ वायरल

# 2 News : विक्रांत ने कहा, शायद मैंने कुछ ज्यादा ही अंग्रेजी लिख दी थी..., BB 18 में बन रही करणवीर-चुम की जोड़ी

# सर्दियों में जरूर खाना चाहिए ये मीठा फल, वेट लॉस से लेकर वजन बढ़ाने तक मिलेंगे ये गजब के फायदे

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com