सूजी रोल : नाश्ते का मजा करना हो दोगुना तो इस स्वादिष्ट और सेहतभरी डिश से जोड़िए नाता #Recipe
By: Rajesh Mathur Sat, 31 Aug 2024 4:12:22
एक ही एक नाश्ता करके हर कोई बोर हो सकता है। ऐसे में जब भी मौका मिले अलग चीज आजमाई जानी चाहिए। आज हम आपको एक ऐसी ही हटकर डिश बताने जा रहे हैं, जो ब्रेकफास्ट का मजा दोगुना कर देगी। यहां हम बात कर रहे हैं सूजी रोल की। यह स्वादिष्ट होने के साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखती है। सूजी रोल बनाना बेहद आसान है। ऐसा नहीं है कि आप सुबह-सुबह ही इसका लुत्फ उठाएं। आप चाहें तो इसे स्नैक्स टाइम में भी एंजॉय कर सकते हैं। खास बात ये है कि इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता। यह डिश बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को अपने रंग में रंग लेती है।
सामग्री (Ingredients)
1 कप सूजी
आधा कप दही
आधा कप पानी
स्वादानुसार नमक
1 टेबल स्पून ऑयल
स्टफिंग के लिए आलू
फ्राई करने के लिए तेल
विधि (Recipe)
- किसी बर्तन में सूजी डालें और उसमें दही, नमक और थोड़ा सा पानी मिक्स कर घोल बना लें।
- इसमें कलर के लिए 1 पिंच हल्दी भी डाल सकते हैं। इसे 20 मिनट के लिए फूलने के लिए रख दें।
- अब जो भी स्टफिंग पसंद हो आलू, पनीर या किसी दूसरी सब्जी की वो तैयार कर लें।
- स्टफिंग में अपने हिसाब से मसाले और हरा धनिया, हरी मिर्च काटकर डाल लें।
- स्टफिंग में गाजर, बीन्स, मटर जैसी सब्जियों का भी उपयोग कर सकते हैं।
- जब सूजी फूल जाए तो उसमें थोड़ा तेल डालें और मिक्स कर लें।
- अब किसी नॉन-स्टिक तवे पर भी तेल लगाएं और सूजी के घोल को फैलाकर पैनकेक जैसा शेप दें।
- अब इसे पलट दें और फिर सिकी हुई साइड में स्टफिंग भरें और इसे रोल की तरह से फोल्ड करते जाएं।
- अब एक पैन में तेल गरम करें और उसमें रोल को हल्का सुनहरा होने तक शैलो फ्राई करें।
- चाहें तो इन्हें बिना फ्राई किए भी खा सकते हैं। अब रोल को पसंदीदा शेप में काट लें।
- इन्हें बिना काटे भी खा सकते हैं। सूजी रोल को हरी चटनी या सॉस के साथ सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# असफलता से जूझ रहे टाइगर श्रॉफ को लगा झटका, बंद हुई हीरो नं. 1
# 'Stree 2' की सफलता से स्तब्ध हैं अमर कौशिक, स्त्री 3 को लेकर कही यह बात
# एक्शन-थ्रिलर फिल्म मालिक में खूंखार गैंगस्टर बने राजकुमार राव, सामने आया फर्स्ट लुक