सूजी-दूध का मालपुआ : होती है शानदार लजीज मिठाई, मेहमानों का जीतना हो दिल तो करें सर्व #Recipe

By: Rajesh Mathur Fri, 13 Dec 2024 4:52:46

सूजी-दूध का मालपुआ : होती है शानदार लजीज मिठाई, मेहमानों का जीतना हो दिल तो करें सर्व #Recipe

मालपुआ का नाम सुनते ही मुंह से लार टपकने लगती है। यह मिठाई कुछ ऐसी है कि सब पर जादू कर डालती है। अगर आपका कुछ मीठा खाने की इच्छा कर रही है तो स्वीट वाली क्रेविंग को मालपुआ से शांत किया जा सकता है। आज हम आपको सूजी और दूध से तैयार होने वाले मालपुआ की रेसिपी बताएंगे। यह मिठाई फटाफट तैयार हो जाती है। घर आए मेहमानों को भी इससे रूबरू कराएं। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को मालपुआ का स्वाद पसंद आता है। चाशनी में डूबे मालपुए बाजार में मिलने वाली मिठाइयों को मात देती है। यह काफी लजीज होती है। आप चाहें तो इस पर रबड़ी या मलाई फेंटकर भी लगा सकते हैं जिससे स्वाद और अच्छा हो जाएगा।

suji milk malpua,suji milk malpua sweet dish,suji milk malpua ingredients,suji milk malpua recipe,suji milk malpua delicious,suji milk malpua tasty,suji milk malpua mouthwatering dish,suji milk malpua guest,suji milk malpua children

सामग्री (Ingredients)

1 कप बारीक सूजी
1 कप से थोड़ा कम ताजा मलाई
1/4 चम्मच पिसी सौंफ का पाउडर
1/4 चम्मच इलायची पाउडर
1 चुटकी जायफल का पाउडर
1/4 चम्मच दालचीनी का पाउडर
1/4 चम्मच बेकिंग पाउडर
आधा कप पिसी चीनी

suji milk malpua,suji milk malpua sweet dish,suji milk malpua ingredients,suji milk malpua recipe,suji milk malpua delicious,suji milk malpua tasty,suji milk malpua mouthwatering dish,suji milk malpua guest,suji milk malpua children

विधि (Recipe)

- एक बाउल में सारी चीजें डालें और इन्हें अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब दूध डालते हुए एक स्मूद बैटर तैयार कर लें।
- इसमें करीब 1 कप दूध लगेगा जिसमें से 1/4 कप दूध बचा लें। अब बैटर को आधा घंटे फूलने के लिए रख दें और दूसरी ओर मालपुआ की चाशनी तैयार कर लें।
- चाशनी बनाने के लिए डेढ़ कप चीनी और एक कप पानी लेना है। मीडियम फ्लेम पर एक तार वाली चाशनी बना लें। यानि चीनी जब तक पिछलेगी चाशनी बन जाएगी।
- अब बैटर चेक कर लें और जो बचा हुआ दूध है उसे मिलाकर सूजी को फिर से मिक्स करके चला लें। मालपुआ का बैटर थोड़ा गाढ़ा ही होना चाहिए।
- अगर बैटर ज्यादा गाढ़ा हो तो इसमें और दूध मिला सकते हैं। अब गैस पर एक फ्लैट तली वाली कड़ाही रखें और उसमें तेल को मीडियम गरम कर लें।
- तेल में 1 चमचा बैटर डालें जो डालते ही फैलने लगेगा। गैस की फ्लेम मीडियम ही रखें। अब मालपुए के ऊपर तेल डालते हुए सेंक लें और फिर मालपुए को पलट लें।
- अब दोनों साइड से लाइट गोल्डन ब्राउन मालपुआ को सेंक लें और फिर निकाल लें। मालपुआ को टिशू पेपर से दबाकर एक्स्ट्रा तेल निकाल दें और फिर इसे गरमागरम ही चाशनी में डाल दें।
- चाशनी में डालने के थोड़ी देर बाद मालपुआ निकालकर प्लेट में रख लें और ऊपर से काजू और पिस्ता से गार्निश कर दें।

ये भी पढ़े :

# पुष्पा 2 स्क्रीनिंग के दौरान हुई मौत, अदालत ने अल्लू अर्जुन को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

# संध्या थिएटर में महिला की मौत: हैदराबाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को किया गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना

# हैमिल्टन में इंग्लैंड के खिलाफ टिम साउथी, विदाई टेस्ट में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल करने पर नजर

# सफलता के हवाई घोड़े पर सवार है आस्ट्रेलिया, क्या भारत तोड़ पाएगा उसका रिकॉर्ड

# आगामी हफ्ते OTT प्लेटफार्म मनोरमा मैक्स पर स्ट्रीम होने की तैयारी में I Am Kathalan!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com