घर पर ही बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल वेजिटेबल मंचूरियन, बच्चे भी करने लगेंगे तारीफ #Recipe
By: Ankur Wed, 14 July 2021 08:25:18
जब भी घर पर कुछ स्पेशल बनाने की बात आती हैं तो बच्चों के मन में चाइनीज का ख्याल जरूर आता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए वेजिटेबल मंचूरियन की रेस्टोरेंट स्टाइल Recipe लेकर आए हैं जिसका स्वाद बच्चों के दिल को भी भाएगा और वे भी आपकी तारीफ करते नजाए आएंगे। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
प्याज - 1
शिमला मिर्च - 1 (बारीक कटी)
गाजर - 1 (बारीक कटी)
पत्ता गोभी - 1 कप (बारीक कटी)
कॉर्नफ्लोर - 3 बड़े चम्मच
चिली सॉस - 2 छोटे चम्मच
सोया सॉस - 1,1/2 छोटा चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
लहसुन - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
अदरक - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
हरा प्याज - 1 बड़ा चम्मच (बारीक कटा)
शिमला मिर्च - 2 बड़े चम्मच (बारीक कटी)
हरी मिर्च - 2 (कटी हुई)
टमाटर सॉस - 1 बड़ा चम्मच
नमक - स्वाद अनुसारसार
तेल - आवश्यकता अनुसार
बनाने की विधि
- एक बाउल में सभी सब्जियां, कॉर्न फ्लोर और नमक मिला कर बॉल्स बनाएं।
- पैन में तेल गर्म करके ये बॉल्स तल लें।
- अब अलग पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करके अदरक, लहसुन भूनें।
- इसमें प्याज, हरी मिर्च, शिमला मिर्च डालकर भूनें।
- सभी सॉस और पानी डालकर ग्रेवी में एक उबाल आने दें।
- एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर और जरूरत अनुसार पानी मिलाकर ग्रेवी में डालें।
- इसमें काली मिर्च पाउडर ग्रेवी को गाड़ी होने दें।
- अब इसमें मंचुरियन बॉल्स मिलाकर पकाएं।
- इसे सर्विंग डिश में निकालें और हरा प्याज से गार्निश करके सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# द्वारकाधीश मंदिर के 52 गज ध्वजा पर गिरी बिजली, मंदिर को नुकसान नहीं, केवल दीवारें पड़ीं काली
# इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, हार्दिक रहे पूरी तरह से फिट तो विश्व कप जीत की संभावना हो जाएगी दोगुनी
# Tokyo Olympic : UP सरकार करेगी खिलाड़ियों पर धनवर्षा, जानें-कौनसा पदक जीतने पर मिलेगा कितना पैसा
# सुशांत के बिना अधूरा है ‘पवित्र रिश्ता-2’! फैंस ने की बायकॉट करने की मांग, अंकिता लोखंडे पर भी भड़के
# सिद्धू का AAP में जाना तय!, कांग्रेस विधायक के इस ट्वीट ने पंजाब की राजनीति में मचाई खलबली