परांठो का मजा बढ़ा देगी टमाटर की यह खट्टी-मीठी चटनी #Recipe

By: Ankur Tue, 06 July 2021 08:22:50

परांठो का मजा बढ़ा देगी टमाटर की यह खट्टी-मीठी चटनी #Recipe

ब्रेकफास्ट में पूरी या परांठो का स्वाद लेना सभी पसंद करते हैं। लेकिन इसके साथ चटनी के रूप में कुछ अनूठा मिल जाए तो इसका स्वाद और बढ़ जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए टमाटर की खट्टी-मीठी चटनी बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो अपने स्वाद से इसका जायका बढ़ाने का काम करता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

टमाटर - 1 किलो
गुड़ - 250 ग्राम
कलौंजी - 1 छोटा चम्‍मच
सौंफ - 1 छोटा चम्‍मच
तेल - 1 बड़ा चम्‍मच
हल्‍दी - चुटकीभर
लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटा चम्‍मच
सिरका - ½ छोटा चम्‍मच
चाट मसाला - ½ चम्‍मच
नमक - स्‍वादानुसार
काली मिर्च - स्‍वादानुसार

tomato chutney recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe

बनाने की विधि

सबसे पहले आपको टमाटरों को पानी से साफ करना है और फिर आपको इन्‍हें बारीक काटना है। आप चाहें तो कटे हुए टमाटर को पीस सकते हैं। अब आप कढ़ाई लें और उसमें तेल गर्म करें। तेल जब गर्म हो जाए तब उसमें सौंफ और कलौंजी डालें। आप कलौंजी की जगह जीरे का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद आपको कटे या पिसे हुए टमाटर को कढ़ाई में डालना है। कुछ देर टमाटर को कढ़ाई में डाल कर फ्राई करें और इसके बाद इसमें हल्‍दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला, नमक और काली मिर्च डालें।

इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से पकने दें। जब तेल अलग होने लगे तो इसमें गुड़ डालें। गुड़ के साथ आप थोड़ा सा पानी भी डाल सकते हैं इससे गुड़ जल्‍दी पिघलने लगेगा। जब गुड़ पिघलेगा तो चटनी अपने आप गाढ़ी होती जाएगी और पानी सूखता जाएगा। जब ऐसा होने लगे तो चटनी में सिरका डाल दें। इसके बाद थोड़ी देर और पकाएं। जब चटनी पक जाए तो आप इसमें उपर से धनिए की हरी पत्‍ती से गार्निशिंग कर सकते हैं। इसे गर्म पराठे या फिर पूड़ी के साथ सर्व करें।

ये भी पढ़े :

# नारियल चटनी के साथ लें साउथ इंडियन डिश अप्पम का मजा #Recipe

# बच्चों को अच्छी परवरिश देते हैं इन 4 राशियों के जातक, बनते हैं आदर्श पिता

# रसोई में रखे ये मसाले संवार सकते हैं आपकी बिगड़ी तकदीर, इस तरह होंगे ग्रहदोष दूर

# देखते ही देखते हादसे का शिकार हुआ ट्रक, पलटने के बाद अलग हुए बॉडी और पहिये; देखे वीडियो

# शख्स लगा रहा था सीलिंग लाईट तो कुत्ता ऐसे कर रहा था मदद, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com