रात के बचे चावल से ब्रेकफास्ट में तैयार करें टेस्टी कटलेट #Recipe
By: Ankur Thu, 01 July 2021 08:12:22
अक्सर रात को बनाए चावल बच जाते हैं तो उन्हें सुबह बहुत कम लोग खाना पसंद करते हैं जिसके चलते उन्हें फेंक दिया जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए रात के बचे चावल से टेस्टी कटलेट बनाने की Recipe लेकर आए हैं जिसे ब्रेकफास्ट में तैयार किया जा सकता हैं और स्वाद के जायके का मजा लिया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
पका हुआ चावल - 3 कप
बेसन - 1/2 कप
हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 2 छोटे चम्मच
साबुत धनिया - आधा चम्मच
जीरा - 1 छोटा चम्मच
आमचूर पाउडर - 1 चम्मच
करीपत्ता - 5-6 (बारीक कटे)
हरा धनिया - 1/2 कप (बारीक कटा)
हींग - चुटकीभर
पानी और तेल - आवश्यकता अनुसार
बनाने की विधि
- सबसे पहले एक बाउल में चावल व सभी मसाले मिलाएं। |
- साबुत धनिया और जीरे को पीस लें।
- अब चावल में, बेसन, बाकी सामग्री, धनिया और जीरे का पाउडर मिलाएं।
- इसमें पानी डालकर आटा गूंथ लें।
- फिर इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाकर कटलेट्स की शेप दें।
- पैन में तेल गर्म करके कटलेट्स डी फ्राई करें।
- तैयार कटलेट्स को सर्विंग प्लेट में निकाल कर चटनी व टोमैटो सॉस के साथ गर्मा-गर्म सर्व करें।
ये भी पढ़े :
# व्यक्ति की गर्दन बताती है बहुत कुछ, बनावट से करें व्यक्तित्व की पहचान
# नौकरी और व्यापार में आ रही परेशानी को दूर करेंगे ये ज्योतिषीय उपाय, आइये जानें
# कानपुर : रिश्ते हुए शर्मसार, शादी का झांसा देकर युवती से पांच महीने तक करता रहा दुष्कर्म
# उत्तरप्रदेश : चलती बस में किशोरी से दुष्कर्म, बदहवास हालत में मिली पिछली सीट के नीचे