झटपट तैयार होता हैं स्वाद और सेहत से भरपूर मुगलई अंडा पराठा #Recipe

By: Ankur Mon, 24 May 2021 08:51:33

झटपट तैयार होता हैं स्वाद और सेहत से भरपूर मुगलई अंडा पराठा #Recipe

सुबह-सुबह ब्रेकफास्‍ट में ऐसे आहार को शामिल किया जाता हैं जो स्वाद के साथ शरीर को ऊर्जा भी प्रदान करें। ऐसे में आज हम आपके लिए झटपट तैयार होने वाले मुगलई अंडा पराठा बनाने की Recipe लेकर आए हैं। बच्चे हो या बड़े सभी इसे बड़े शौक से खाना पसंद करते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe लके बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 500 ग्राम आटा
- 3 अंडे
- 3 हरी मिर्च
- 1 चम्‍मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
- 1 बड़ा चम्‍मच तेल
- 1 छोटी प्‍याज बारीक कटी हुई
- नमक स्‍वादानुसार

mughlai egg paratha recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मुगलई अंडा पराठा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

अंडे का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले किसी बर्तन में आटा निकाल लें और इसमें नमक और तेल डाल कर इसे अच्छी तरह मिला लें और इसे गूंथ लें। इसके बाद एक अलग बर्तन में अंडों को निकाल लें और इसमें हरा धनिया, हरी मिर्च और प्‍याज डाल कर इसे अच्छी तरह फेंट लें। अब मध्‍यम आंच पर तवा को रखें और इसे गरम होने दें। इसके बाद आटे की लोई बना कर तैयार कर लें। फिर इनको बेल लें। अब गरम तवे पर रोटी को डालें और इस पर हल्‍का सा तेल लगा कर इसे दोनों ओर से अच्‍छी तरह सेंक लें।

इसके बाद रोटी के किनारों को एक ओर से हल्‍का सा काट कर इसमें अंडे का तैयार मिश्रण भर दें। फिर इसे हल्‍के हाथ से दबाते हुए हल्‍के हल्‍के सेकते रहें। इसे दोनों ओर से अच्‍छी तरह सिकने के बाद तवे से उतार लें। आपका स्‍वादिष्‍ट अंडा पराठा तैयार हो गया है। आप इसे अचार या रायता के साथ सर्व कर सकते हैं। गर्मा-गर्म पराठा सबको बेहद पसंद आएगा।

ये भी पढ़े :

# चटपटे स्वाद की चाहत को पूरा करेगी मूंग दाल मसाला टिक्की #Recipe

# गर्मियों में रसीले आमों से बनाए मैंगो कस्टर्ड, पेट भर जाएगा मन नहीं #Recipe

# गर्मियों में ले घर पर बनी रोज़ आल्मंड आइस्क्रीम का स्वाद #Recipe

# रात के बचे हुए चावल का इस तरह करें इस्तेमाल, बनाए स्वादिष्ट लेमन टोमैटो राइस #Recipe

# इस तरह मिनटों में झटपट बनाएं हरी मिर्च का अचार, बढ़ेगा भोजन का जायका #Recipe

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com